
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) कभी भी कर सकता है। इससे पहला चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां अपमा-अपना जोर आजमा रही हैं। इसी बीच केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। इसके साथ ही, इस मामले में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से अपील भी की है।
दरअसल। लखनऊ आए RPI अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हमारी मांग थी कि जहां मुस्लिम और दलित आबादी ज्यादा है, वहां हमें एक सीट मिले। हमने कोशिश की कि कम से कम एक सीट तो मिले। हम शासन में योगदान दे सकें। हमने इस पर चर्चा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है। यूपी की सभी 80 सीटों पर RPI के कार्यकर्ता बीजेपी और एनडीए के लिए काम करेंगे, जिसका मतलब है कि हम बीजेपी के साथ हैं और पूरी तरह से एनडीए का हिस्सा हैं। हमें हमारा हिस्सा दिया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: BJP ने यूपी के 29 सीटों पर नहीं उतारा उम्मीदवार, वेस्ट यूपी की इन सीटों पर बढ़ी दावेदारों की धड़कन
हाल ही में, भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से यूपी की 51 सीटें शामिल हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बची हुई 29 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है। इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा SBSP, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल, राष्ट्रीय लोकदल और अपना दल सोनेलाल पटेल के लिए 6 सीटें छोड़ेगी। सूत्रों के अनुसार, रालोद को बागपत और बिजनौर, अपना दलएस को मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज, निषाद पार्टी को संतकबीरनगर और सुभासपा को घोसी सीट दी जा सकती है।
Published on:
04 Mar 2024 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
