20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024 Result: कानपुर का नतीजा सबसे पहले, गाजियाबाद का अंत में

Lok Sabha Election 2024 Result: प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना मंगलवार को होगी। नतीजे results.eci.gov.in पर देखे जा सकेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jun 03, 2024

Lok Sabha election 2024 Result

Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों की वो‌टिंग सम्पन्न होने के बाद अब 4 जून को होने वाली मतगणना और नतीजों की घोषणा की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। कानपुर लोकसभा के नतीजे सबसे पहले और गाजियाबाद के सबसे बाद में आने का अनुमान है।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार शाम प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 4 जून को सुबह आठ बजे के बाद से मतगणना के रुझान और चुनावी नतीजे results.eci.gov.in पर देखे जा सकेंगे।

कानपुर से नतीजे सबसे जल्द

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 3092 पोलिंग बूथ है, जबकि सबसे कम 1607 पोलिंग बूथ कानपुर में हैं। गाजियाबाद साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1127 पोलिंग बूथ होने की वजह से यहां 41 राउण्ड में मतगणना होगी। इसलिए गाजियाबाद का नतीजा सबसे बाद में और कानपुर लोकसभा सीट का नतीजा सबसे पहले आने की संभावना है।

81 केंद्रो पर होगी मतदगणना

नवदीप निणवा ने बताया कि मतगणना यूपी के 75 जिलों में, 81 केंद्रो पर होगी। देवरिया, सीतापुर, कुशीनगर, आगरा, मेरठ, आजमगढ़ में मतगणना दो-दो केन्द्रों पर होगी। आठ लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 जिलों में, 37 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 2 जिलों में तथा 35 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना एक जिले में होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना जिला मुख्यालय के मतगणना स्थल में होगी।

यह भी पढ़ें:जंगल में मिला 8 दिन से लापता लड़की का कंकाल: आखिरी बार लड़के के साथ देखी गई थी, पिता बोले…

चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए 179 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। 15 प्रेक्षक को एक-एक विधानसभा क्षेत्र, 104 प्रेक्षक को दो-दो विधानसभा क्षेत्र तथा 60 को तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र बांटे गए हैं। मतगणना 80 रिटर्निंग आफिसर तथा 1581 सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा सम्पन्न कराई जायेगी।

सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी सीट पर

यूपी में कुल 851 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 771 पुरुष और 80 महिला है। सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 4 प्रत्याशी कैसरगंज में हैं।