28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों वायरल हो रहे ऐसे वीडियों, नंदी के दूध पीने की सच्चाई, देखें वीडियो

जिस मंदिर की नंदी की मूर्ती दूध व पानी पी रही है वह शिव मंदिर बेतवा नदी के किनारे स्थिति है जो काफी प्राचीन है। मोहल्ले के लोग यहां पर पूजा अर्चना करते हैं। मूर्ती के दूध पीने की खबरों के बाद हमीरपुर जिला मुख्यालय के पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में बेतवा नदी के किनारे यह शिव मंदिर काफी प्रसिद्ध हो गया है। मंदिर में शिव प्रतिमा के पास नंदी की प्रतिमा है। मूर्ती मुंह पर जल और दूध लगाने पर बर्तन खाली हो जा रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 07, 2022

hamirpur.jpg

हमीरपुर: हमीरपुर जिला मुख्यालय के पास स्थिति शिव मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति दूध पी रही है। नंदी का दूध पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिव मंदिर के नंदी की प्रतिमा के जल और दूध पीने की खबर से बीती रात से फैल रही है जिसके बाद से श्रद्धालु मंदिर में जल और दूध लेकर नंदी की मूर्ति को पिलाने पहुंच रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब मंदरि की मूर्ती के दूध व पानी पीने की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले भी कई मंदिरों में मूर्तियों के दूध व पानी पीने के खबरें व वीडिया वायरल हुए हैं। आज हम आपको मूर्तियों के दूध पीन के सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं। एक्सपर्टस का कहना है कि मूर्तियां पंथर की बनी होती हैं जब मूर्तियों के द्वव्य दिलाया जाता है तो प्तर होने के नाते मूर्ती दूख व पानी को सोक लेते है जिसे लोग समझते हैं तो मूर्ती दूध व पानी पी रही है। कई बार लोग अंधविश्वास के चलते ऐसी खबरे फैलाते हैं।

प्राचीन मंदिर की मूर्ती पी रही दूध

जिस मंदिर की नंदी की मूर्ती दूध व पानी पी रही है वह शिव मंदिर बेतवा नदी के किनारे स्थिति है जो काफी प्राचीन है। मोहल्ले के लोग यहां पर पूजा अर्चना करते हैं। मूर्ती के दूध पीने की खबरों के बाद हमीरपुर जिला मुख्यालय के पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में बेतवा नदी के किनारे यह शिव मंदिर काफी प्रसिद्ध हो गया है। मंदिर में शिव प्रतिमा के पास नंदी की प्रतिमा है। मूर्ती मुंह पर जल और दूध लगाने पर बर्तन खाली हो जा रहा है। नंदी की मूर्ती द्वारा दूध और जल पीने की सूचना शहर में फैलते ही सुबह से लोगों की इस शिव मंदिर में भीड़ लगी है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बेतवा नदीं किनारे बने इस शिव मंदिर में नंदी को दूध और जल पिलाने पहुंच रहे हैं। मंदिर बेतवा नदी के तल से लगभग 20 मीटर ऊंचाई पर बना है। मंदिर में त्योहारों में भक्तों की बड़ी भीड़ लगती है। भक्तों की मान्यता है कि नंदी को दूध पिलाने से सारी मनोकामना पूरी होती हैं।

ये भी पढ़ें: “दारिद्रय दहन स्त्रोत्र” आप को गरीबी से उठा कर बना देगा राजा, ये है स्त्रोत्र व विधि