
meera Bulbul
लखनऊ। 57 सालों के इंतज़ार के बाद 26 तारीख को राजधानी की पहली मेयर चेहरा तय करने के लिए जनता अपना मत देगी। चुनाव प्रचार का एक दिन शेष होने के चलते सभी प्रत्याशी अपना दम खम दिखा रहे हैं। शहर में निकाय चुनावों को लेकर गल्ली महल्लों में बहस का दौर भी जारी है। चुनावी सीजन में लोरेटो से पढ़े लोगों के बीच भी समर्थन को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है। कोई बसपा उमीदवार बुलबुल गोडियाल के समर्थन में है तो कोई सपा की मीरा वर्धन के साथ। वजह है, दोनों ही उम्मीदवार लोरेटो की पूर्व छात्र हैं।
दोनों ही पार्टी उम्मीदवारों ने अपनी स्कूलिंग लोरेटो से की है और कई अल्यूमनी के लिए गर्व की बात भी है। लेकिन अब उम्मीदवार के समर्थन को लेकर कई पूर्व छात्र कशमकश की स्थिति में है। चुनावी सीजन में दोनों ही उम्मीदवारों की ओर से कई लोरेटो के पूर्व छात्रों से संपर्क किया गया है। अब इन दोनों ही उम्मीदवारों में से वे अपना वोट किसे दें ये समस्या उनके सामने है। फिलहाल दोनों उम्मीदवारों को स्कूल के दोस्तों से भारी समर्थन तो मिल रहा है लेकिन अधिक वोट किसके पाले में जाएंगे ये देखना होगा।
बीएसपी उम्मीदवार बुलबुल गोडियाल 1977 में सेंट एग्नेस लोरेटो डे स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की जबकि सपा के मीरा वर्धन ने 1980 में लॉरेटो कॉन्वेन्ट से अपनी स्कूलिंग की है। सूत्रों के मुताबिक़ दोनों ही प्रत्याशियों की ओर से व्हाट्सएप्प पर बने स्कूल के ग्रुपों में प्रचार किया जा रहा है। हालाँकि इसमें बुलबुल को थोड़ा अधिक फायदा इसलिए भी है क्योंकि उनकी तीनों बेटियां भी लोरेटो से पासआउट हैं और उनके बैचमैट्स का भी बुलबुल को मिल रहा है।
अवध गर्ल्स डीग्री कॉलेज की अध्यक्ष और लॉरेटो कॉन्वेंट की पूर्व छात्र ज़राइन विक्काजी ने कहा कि वे बचपन से मीरा को जानती हैं। वहीँ बुलबुल से उनका परिचय हाल ही में हुआ है। दोनो ही महिलाएं अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं। दोनों में से किस का समर्थन किया जाए ये आसान फैसला नहीं होगा।
लोरेटो की पूर्व छात्र डॉ अमृता दास ने कहा कि हम बुलबुल की पेशेवर पृष्ठभूमि, शासन में अनुभव, समाज के प्रति उनका योगदान और लखनऊ को साफ़ सुगम बनाने की प्रतिभा से प्रभावित हैं। उनका और कई दोस्तों का समर्थन बुलबुल के साथ है।
पूर्व लोरेटोइट फिरदूस सिद्दीकी ने कहा कि हम उनके लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह किसी खास राजनीतिक दल से जुडी हैं। लेकिन क्योंकि वह मीरा हैं और हमारी दोस्त हैं इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने जानकारों से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं।
Updated on:
23 Nov 2017 03:25 pm
Published on:
23 Nov 2017 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
