30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फास्टैग लगाने के बाद भी टोल पर दोगुना जुर्माना, कार मालिक हो जाएं सावधान

टोल प्लाजा पर जरा सी चूक से रोजाना दर्जनों लोगों की जेबें करेगी ढीली...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

May 18, 2020

फास्टैग लगाने के बाद भी चूक हुई तो...आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 595 की जगह चुकाने पड़ेंगे 1190 रुपए, कार मालिक हो जाएं सावधान

फास्टैग लगाने के बाद भी चूक हुई तो...आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 595 की जगह चुकाने पड़ेंगे 1190 रुपए, कार मालिक हो जाएं सावधान

लखनऊ. अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगवाया था और आप फास्टैग लेन में घुसते थे तो ही आपको दोगुना जुर्माना देना पड़ता था। लेकिन अब तो अगर आपकी गाड़ी में फास्टटैग लगा है फिर भी आपकी एक गलती पर आपको दोगुना जुर्माना पड़ सकता है। दरअसल सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय की ओर से इसको लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अगर आपकी गाड़ी में जो फास्टटैग लगा है वह वैलिड और एक्टिवेट नहीं है तो टोल पर वाहन चालक से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। यानी जरा सी चूक से रोजाना दर्जनों लोगों की जेबें ढीली होंगी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की अगर बात करें तो इसपर एक तरफ का टोल 595 रुपए है। लेकिन अब अगर फास्टैग में कोई गड़बड़ी मिली तो उस लेन में घुसने पर आपको दो गुना जुर्माना यानी कि 1190 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

फास्टैग लगाने के बाद भी लोग नहीं कराते रीचार्ज

परिवहन विभाग लखनऊ के एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टोल प्लाजा पर निष्क्रिय फास्टैग के काफी मामले आ रहे थे। जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगने की समस्या आ रही थी। कई मामलों में देखा जा रहा था कि चालक फास्टैग तो लगा लेते हैं, लेकिन समय पर रीचार्ज नहीं कराते। जिसको देखते हुए फास्टैग के डीएक्टिवेट होने पर चालक से दोगुना टोल टैक्स वसूली का नया नियम लागू कर दिया है। अभी तक बिना फास्टैग वाहन के टोल प्लाजा लेने पर जाने पर दोगुना जुर्माना देने का नियम था। लेकिन अब फास्टैग युक्त वाहन से ऑटोमैटिक टोल टैक्स नहीं कटने या अमान्य फास्टैग लगा होने पर दोगुना जुर्माना देना होगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 15 मई को इसको लेकर एक अधिसूचना जारी की है।

घर से निकलने से पहले फास्टैग कर लें चेक

ऐसे में अगर आपने अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवा रखा है तो कहीं जाने से पहले उसे ठीक प्रकार से चेक कर लें। क्योकि जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। क्योंकि अगर आपका फास्टैग ठीक से काम नहीं कर रहा है या फिर उसमें रिचार्ज नहीं है। इसके बाद भी गाड़ी चालक टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन में घुसता है तो उस वाहन से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। अभाी तक बिना फास्टैग वाले वाहनों के फास्टैग लेन में घुसने पर यूजर को दोगुना टोल टैक्स देना होता था।

यह भी पढ़ें: मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हालों के बदल जाएंगे नियम, खुलने पर होंगे यह 15 बदलाव

ऑनलाइन होता है टैक्स जमा

आपको बता दें कि देशभर में 540 से अधिक टोल की सभी लेन इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन तकनीक लगा दी गई है। इसमें आरएफआईडी की मदद से वाहन की विंड स्क्रीन पर लगे फास्टैग से ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने पिछले साल 15 दिसंबर से ही देश के सभी टोल टैक्स बूथों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया था। इसके तहत अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है और गलती से इस लेन में घुस गए तो आपको टोल टैक्स का दोगुना जुर्माना देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: दाम बढ़ने के बाद ये है शराब और बीयर की नई रेट लिस्ट, जाने कौन सी बोतल पड़ेगी कितने की

Story Loader