7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत कार्य पूर्ण, आज से सभी उड़ानें पुनः शुरू

Lucknow Airport News: लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत का कार्य अब पूरा हो गया है। 1 मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानों पर रोक थी। काम के पूरा होते ही आज से सभी उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 17, 2025

Lucknow Flight Update

Lucknow Flight Update

Lucknow Airport Update: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे 09/27 की मरम्मत और रीकार्पेटिंग का कार्य 1 मार्च 2025 से शुरू हुआ था। इस कार्य के दौरान, प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित था। इस अवधि में, हवाई अड्डे पर लगभग 132 उड़ानें प्रतिदिन संचालित होती रहीं, जो सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद निर्धारित थीं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रिवर व्यू हाउसिंग और 1090 चौराहे पर होटल-कॉम्पलेक्स: ₹3300 करोड़ की दो मेगा परियोजनाओं का ऐलान

हालांकि प्रारंभिक योजना के अनुसार यह कार्य 15 जुलाई 2025 तक पूरा होना था, लेकिन बाद में इसे 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया। इस विस्तार के दौरान, रनवे बंद रहने का समय घटाकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की 536 नई भर्तियां जल्द, स्क्रीनिंग एग्जाम के नियमों में बड़ा बदलाव

यात्रियों के लिए सलाह: अब जब रनवे का कार्य पूर्ण हो चुका है और सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय नवीनतम उड़ान समय-सारणी की पुष्टि करें और हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचें।