
Lucknow Flight Update
Lucknow Airport Update: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे 09/27 की मरम्मत और रीकार्पेटिंग का कार्य 1 मार्च 2025 से शुरू हुआ था। इस कार्य के दौरान, प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित था। इस अवधि में, हवाई अड्डे पर लगभग 132 उड़ानें प्रतिदिन संचालित होती रहीं, जो सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद निर्धारित थीं।
हालांकि प्रारंभिक योजना के अनुसार यह कार्य 15 जुलाई 2025 तक पूरा होना था, लेकिन बाद में इसे 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया। इस विस्तार के दौरान, रनवे बंद रहने का समय घटाकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
यात्रियों के लिए सलाह: अब जब रनवे का कार्य पूर्ण हो चुका है और सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय नवीनतम उड़ान समय-सारणी की पुष्टि करें और हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचें।
Published on:
17 May 2025 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
