30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होशियार, यूपी में बिक रही है नकली अदरक, अधिक साफ-सुथरी अदरक सेहत के लिए खतरनाक

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नकली अदरक बिक रही है। होशियार हो जाएं

less than 1 minute read
Google source verification
होशियार, यूपी में बिक रही है नकली अदरक, अधिक साफ-सुथरी अदरक सेहत के लिए खतरनाक

होशियार, यूपी में बिक रही है नकली अदरक, अधिक साफ-सुथरी अदरक सेहत के लिए खतरनाक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नकली अदरक बिक रही है। होशियार हो जाएं क्योंकि अगर नकली अदरक खरीद कर घर ले गए तो न सिर्फ खाने का स्वाद बिगाड़ेगी बल्कि सेहत को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अतिरिक्त बाजार में बहुत ही साफ-सुथरी और चमकदार अदरक बिक रही है। तो सतर्क हो जाएं क्योंकि आजकल बहुत से दुकानदार अदरक को साफ करने के लिए एक प्रकार के एसिड का प्रयोग करते हैं। एसिड से धुली अदरक दिखने में अधिक साफ नजर आती है। लेकिन यह अदरक सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचाती है।

सोना रिकॉर्ड हाई से 10,640 रुपए हुआ सस्ता, खरीदने का सही वक्त, जानें गोल्ड का आज का भाव

नकली अदरक का पहचानें :-

नकली अदरक एक पहाड़ी जड़ होती है, जिसकी पहचान मुश्किल होती है।
नकली अदरक में खुशबू नहीं आती है।
नकली अदरक का स्वाद अधिक तीखा नहीं होता है।
नकली अदरक का छिलका कठोर होता है।

आयुर्वेदिक जानकार के अनुसार, अदरक एक प्रकार से औषिधि है। इसके नियमित सेवन से व्यक्ति कई तरह के संक्रमण से दूर रहता है।

Story Loader