
नागरिकता कानून पर उत्तर प्रदेश में बवाल, लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन-मुख्यमंत्री नाराज
लखनऊ. angry mayawati Lalji Verma Ram Achal Rajbhar BSP out बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर को बसपा से बाहर निकाल दिया है।
माना जा रहा है कि ये दोनों नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर का पिछले कई दिनों से एक बड़ी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की चर्चा चल रही है। इस से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने राम अचल राजभर व लालजी वर्मा को बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ये दोनों बसपा कद्दावर नेता माने जाते हैं। बसपा शासनकाल में ये दोनों महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे थे।
शाह आलम बसपा विधानमंडल दल का नेता नामित :- वहीं, आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा सीट से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बसपा विधानमंडल दल का नेता नामित किया है। बसपा के सत्ता से बाहर होने के बाद भी पिछड़े वर्ग के ये दो बड़े नेता अभी भी बसपा में थे। रामअचल राजभर की राजभर समाज पर और लालजी वर्मा की कुर्मी समाज पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।
कई पिछड़े नेता बसपा से बाहर :- राम अचल राजभर व लालजी वर्मा का निष्कासन इन नेताओं के लिए ही नहीं बसपा के लिए भी बड़ा झटका है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित बसपा में पहली कतार के सभी प्रमुख पिछड़े नेता या तो बसपा छोड़ चुके हैं या निष्कासित किये जा चुके हैं।
Published on:
03 Jun 2021 04:12 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
