11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अपना दल (सोनेलाल) के 35 जिलाध्यक्षों के नाम तय, लखनऊ की कमान शैलेंद्र पटेल पोनू को मिली

अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय सुप्रीमो सांसद अनुप्रिया पटेल मिशन-2022 के लिए पार्टी संगठन को दुरूस्त करने में जुट गई हैं।

2 min read
Google source verification
अपना दल (सोनेलाल) के 35 जिलाध्यक्षों के नाम तय, लखनऊ की कमान शैलेंद्र पटेल पोनू को मिली

अपना दल (सोनेलाल) के 35 जिलाध्यक्षों के नाम तय, लखनऊ की कमान शैलेंद्र पटेल पोनू को मिली

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लगभग सभी दलों ने विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपनी कमर कस ली है। देश की सबसे छोटी पंचायत यानि की पंचायत चुनाव के लिए भी उत्तर प्रदेश की सभी छोटी और बड़ी पार्टियां इस बार अपनी ताकत को आंकेंगी।
अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय सुप्रीमो सांसद अनुप्रिया पटेल मिशन-2022 के लिए पार्टी संगठन को दुरूस्त करने में जुट गई हैं। पार्टी की बैठक में उन्होंने कहा कि विधानसभा और संसद में पार्टी के उठाए जा रहे जनहित मुद्दों को कार्यकर्ता गांवों तक ले जाएं। इसी के तहत अनुप्रिया पटेल ने 35 जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की।

लखनऊ में मंगलवार को अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी की उन्नति के लिए जनता के बीच अधिक समय दें। जनता को बताएं कि पार्टी के नेता जनता की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सदन में उठा रहे हैं। इस अवसर पर 64 जिलों के प्रभारियों की सूची भी जारी की। राम लखन कोरी को पार्टी के अनुसूचित जाति-जनजाति मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।

अपना दल (सोनेलाल) के नए जिलाध्यक्ष :-

भदोही जटाशंकर बिंद, चंदौली उदित नारायण पटेल, जौनपुर शिव नायक पटेल, मछलीशहर लालबहादुर पटेल, वाराणसी डा. नरेंद्र पटेल, प्रयागराज गंगापार भानू पटेल, प्रयागराज यमुनापार ब्रजेश पटेल, कौशांबी कामता पटेल, फतेहपुर अनिल उमरावं, आजमगढ़ श्याम विजय पटेल, बलिया पंकज पटेल, मऊ सुजीत पटेल, बस्ती विवेक चौधरी, संत कबीर नगर रोहित चौधरी, सिद्धार्थ नगर आत्माराम चौधरी, देवरिया संजय सिंह पटेल, महोबा ज्ञानेंद्र पटेल, झांसी शिवकुमार सोलंकी, कानपुर महानगर नवीन श्रीवास्तव, कानपुर दक्षिण प्रदीप कटियार बबलू, फरूर्खाबाद जितेंद्र कटियार, कन्नौज दिनेश कटियार, उन्नाव अमरेश पटेल, खीरी राजीव वर्मा, रायबरेली पवन वर्मा, लखनऊ शैलेंद्र पटेल पोनू, बरेली आनंद मोहन, गोंडा राकेश वर्मा, बलरामपुर शिव कुमार पटेल, बहराइच गिरिश पटेल, श्रावस्ती महेंद्र पटेल, अंबेडकर नगर महेश पटेल, सुल्तानपुर अविनाश वर्मा, मेरठ सुधीर पवार तथा बिजनौर का जिलाध्यक्ष जैकी-उल-नासिर को बनाया गया है।