
ब्लॉक प्रमुख चुनाव 15 जुलाई तक कराने की योजना, सीएम योगी की मंजूरी का इंतजार
लखनऊ. block pramukh chunav जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारी सफलता हासिल करने के बाद भाजपा सरकार अब ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की योजना बना रही है। पंचायतीराज विभाग ने चुनाव की तिथि को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। संभावना है कि 15 जुलाई तक चुनाव करा लिए जाएंगे।
योजना पर वार्ता चल रही है :- पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि, ब्लॉक प्रमुख चुनाव 15 जुलाई तक कराने की योजना है। चुनाव तिथि पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। चौधरी ने बताया कि, अभी वह लखनऊ से बाहर हैं। सोमवार को लखनऊ लौटकर चुनाव तिथि पर विचार-विमर्श कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 826 पद :- यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 826 पद हैं। जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 5, अनुसूचित जाति के लिए 171, पिछड़ी जाति के लिए 223 पद आरक्षित हैं। कुल 75852 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्षों को 10 जुलाई को एक साथ शपथ दिलाई जा सकती है और उसी दिन पहली बैठक हो सकती है। जिला पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 13 जुलाई को पूरा हो रहा है। इसके पहले जिला पंचायतों का गठन व पहली बैठक आवश्यक है। इस संबंध में जल्दी ही आदेश जारी करने की तैयारी है। उच्च स्तर पर गहनता के साथ वार्ता चल रही है।
Published on:
05 Jul 2021 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
