14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के प्रदर्शन से खुश साइना नेहवाल ने कहा योगी जी जीत की बधाई, बस जयंत चौधरी नाराज हो गए

- साइना नेहवाल की यह बधाई राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बहुत अच्छा नहीं लगा। और उन्होंने साइना नेहवाल को 'सरकारी शटलर' करार दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Saina Nehwal

Saina Nehwal

लखनऊ. Jayant Choudhary angry मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत की हार्दिक बधाई दी। साइना नेहवाल की यह बधाई राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बहुत अच्छा नहीं लगा। और उन्होंने साइना नेहवाल को 'सरकारी शटलर' करार दिया।

जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं बाहुबली धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी, निर्दलीय उम्मीदवार सब रहा भारी

भाजपा ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 75 में से 67 जिलों में जीत का परचम लहराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक ट्वीट में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा 'उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है। यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है। सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई।'

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, सरकारी शटलर जनादेश को कुचलने की भाजपा की क्षमता का बखान कर रही हैं। मैं समझता हूं कि मतदाताओं को अपने निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले सेलिब्रिटी लोगों पर करारा ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है।