9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2021: महापर्व छठ आठ नवम्बर को चेक कर लें छठ पूजा की सामग्री, कहीं कोई चूक न हो गई हो

Chhath Puja 2021 - महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत नहायखाय से आठ नवंबर से होगी, नौ को छोटी छठ और मुख्य पर्व 10 और 11 नवंबर को होगा, राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर होने वाले मुख्य आयोजन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

2 min read
Google source verification
Chhath Puja 2021: महापर्व छठ आठ नवम्बर को चेक कर लें छठ पूजा की सामग्री, कहीं कोई चूक न हो गई हो

Chhath Puja 2021: महापर्व छठ आठ नवम्बर को चेक कर लें छठ पूजा की सामग्री, कहीं कोई चूक न हो गई हो

लखनऊ. Chhath Puja दीपावली के छह दिन बाद कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को छठ पर्व यूपी, बिहार सहित पूरे देश में मनाया जाता है। नहाय खाय के साथ सोमवार आठ नवम्बर से नेम-निष्ठा का महापर्व छठ, शुरू होगा। व्रती संतान प्राप्ति, सुख-समृद्धि, संतान की दीघार्यु और आरोग्य की कामना के लिए साक्षात सूर्य देव और छठी मैया की आराधना करते हैं। छठ पूजा में पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है। वैसे महिलाएं बहुत पहले से लिस्ट बना लेती हैं। पर एक बार फिर लिस्ट देख लें कहीं कोई चूक तो नहीं हुई है। अगर कुछ भूल गए हैं तो उसे पूरा कर लें।

छठ पूजा सामग्री की लिस्ट :-

बांस की दो बड़ी टोकरियां
बांस या फिर पीतल का सूप
दूध-जल के लिए एक ग्लास एक लोटा और थाली
5 गन्ने शकरकंदी
सुथनी पान, सुपारी
हल्दी मूली और अदरक का हरा पौधा
बड़ा मीठा नींबू
शरीफा, केला, नाशपाती पानी वाला नारियल मिठाई
गुड़
गेहूं, चावल और आटे से बना ठेकुआ, चावल
सिंदूर
दीपक
शहद
धूप
नए वस्त्र।

छठ पूजा का कार्यक्रम :-

8 नवंबर 2021, सोमवार- चतुर्थी (नहाए-खाए)
9 नवंबर 2021, मंगलवार- पंचमी (खरना)
10 नवंबर 2021, बुधवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
11 नवंबर 2021, गुरुवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)

लोकआस्था के महापर्व छठ की तैयारी पूरी, लखनऊ समेत पूरे यूपी में नदी के घाटों पर सजने लगी वेदी

लखनऊ में यहां होगी पूजा :- मनकामेश्वर उपवन घाट पर छठ पूजा होगी। महंत देव्या गिरि के सानिध्य में सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। खदरा के शिव मंदिर घाट पर पूजन होगा। पक्कापुल स्थित छठ घाट, श्री खाटू श्याम मंदिर घाट, पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट के अलावा महानगर पीएसी 35वीं बटालियन, मवैया रेलवे काॅलोनी, कृष्णानगर के मानसनगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर के साथ ही छोटी व बड़ी नहर के अलावा हर इलाके में घरों में पूजा होगी।

क्या इस सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे चुनाव?