
यूपी के 75 जिलों में अब थाना और तहसील दिवस होंगे शुरू, उत्तर प्रदेश से लॉकडाउन पूरी तरह खत्म
लखनऊ. यूपी में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है बावजूद इसके मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 के संग मंथन करने के बाद एक बड़ा फैसला लिया। मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश से लॉकडाउन खत्म कर दिया है। अब रविवार को तालाबंदी नहीं होगी। प्रदेश के 75 जिलों में अब थाना और तहसील दिवस भी शुरू होंगे। अब साप्ताहिक बंदी के हिसाब से बाजार और प्रतिष्ठान खुल सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। सीएम योगी ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
जन समस्याओं का निस्तारण कराएं :- सीएम योगी बताया कि जनता की सुविधा के लिए अब तहसील दिवस और थाना दिवस भी शुरू किया जा रहा है। अफसर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए इन दोनों दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहाकि उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। तहसील दिवस और थाना दिवस की सफलता के लिए आवश्यक है कि जन समस्याओं का समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए।
कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी :- मुख्य सचिव आर के तिवारी का कहना है कि, कंटेनमेंट जोन केंद्रीय गृहमंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा। यहां व्यवसायिक गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट होगा। सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने को कहा गया है।
Published on:
08 Sept 2020 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
