9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी का छोटे जिलों को तोहफा, 11 जिलों में बीएसएल-2 लैब शुरू अब कोरोना जांच होगी तेज

Coronavirus update- डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच अब यूपी में होगी आसान- कुल 45 जनपदों में होंगी आरटीपीसीआर की जांचें- तीन माह के अंदर प्रदेश के 30 अन्य जनपदों में प्रयोगशालाएं - नई प्रयोगशालाओं के शुरू होने से कोरोना की जांच को मिलेगी रफ्तार

2 min read
Google source verification
Corona Curfew Extension in UP: यूपी में बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू मंत्रिपरिषद की बैठक में होगा फैसला, सीएम योगी आज शाम करेंगे घोषणा

सीएम योगी

लखनऊ. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए योगी सरकार ने छोटे जिलों में भी जांच के लिए नई प्रयोगशालाओं की सौगात दी है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 नए जनपदों में बीएसएल-2 लैब को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अब औरैया, महोबा, बुलंदशहर, अमेठी, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बिजनौर, कासगंज, मऊ, कुशीनगर और सोनभद्र में आरटीपीसीआर की जांच हो सकेंगी। प्रदेश में इन नई प्रयोगशालाओं से एक ओर जांच की संख्या में तेजी से इजाफा होगा वहीं बीमारी को मात देने में भी सरकार को मदद मिलेगी। इन नई प्रयोगशाला के संचालन से सर्वाधिक जांच में रिकार्ड बना चुका उत्तर प्रदेश अब नया कीर्तिमान गढ़ेगा जो अन्य प्रदेशों के लिए मिसाल साबित होगा।

यूपी 3 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाने वाले बना पहला प्रदेश

सूबे में 45 जनपदों में प्रयोगशालाएं :- प्रदेश में इन नई आरटीपीसीआर टेस्ट प्रयोगशालाओं के संचालन से प्रदेश के 45 जनपदों प्रयोगशालाएं हो जाएंगी। वहीं तीन से चार माह के अंदर प्रदेश के अन्य 30 जनपदों में भी ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं।

नए वेरिएंट की पहचान आसान :- प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में 125 और निजी क्षेत्र में 104 प्रयोगशालाएं क्रियाशील थी अब इन नई प्रयोगशालाओं के बढ़ने से एक ओर जांच की संख्या में तेजी से इजाफा होगा वहीं ट्रिपल टी की नीति के तहत कोरोना की जांच से संक्रमण पर लगाम लगने के साथ ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पहचान हो सकेगी।

इन जनपदों को मिली लैब की सौगात :- औरैया,महोबा, बुलंदशहर, अमेठी, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बिजनौर,कासगंज, मऊ, कुशीनगर और सोनभद्र में आरटीपीसीआर की नई प्रयोगशाला शुरू हो रही हैं। महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि बुलंदशहर लैब में जांच शुरू हो गई है वहीं इन जनपदों में से छह जनपदों को आईसीएमआर से मंजूरी मिल गई है शेष चार जनपदों को भी मंजूरी मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश से प्रदेश के सभी जनपदों में बीएसएल टू लैब के संचालन की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। इन नई लैब से प्रदेश के कुल 45 जनपदों में आरटीपीसीआर की जांचें तेजी से की जा सकेगी।