
कोरोना टेस्ट में देश में नम्बर वन होने पर सीएम योगी खुश
लखनऊ. यूपी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यूपी तीन करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि,समस्त प्रदेशवासियों से यह साझा करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्विट पर लिखा कि, समस्त प्रदेशवासियों से यह साझा करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उप्र 10 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। इसका श्रेय सभी स्वास्थ्य कार्मिकों एवं आप सभी को जाता है। सभी प्रदेशवासियों को बधाई।
यूपी नम्बर बन :- 18 फरवरी गरुवार को 1.2 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट करने के बाद यूपी, देश का पहला राज्य बन गया जिसने सबसे पहले कोराना के तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं। कर्नाटक राज्य 1.8 करोड़ टेस्ट के साथ दूसरे व तमिलनाडु 1.7 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर महाराष्ट्र में 1.5 करोड़ और पांचवें नंबर पर आंध्र प्रदेश में 1.4 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है।
Published on:
19 Feb 2021 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
