28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लखनऊ कोर्ट परिसर, मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा को मारी गोली, वकील के कपड़ों में आए थे शूटर

Lucknow News: लखनऊ में कोर्ट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब लखनऊ कोर्ट के बाहर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा को गोली मार दी गई

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Jun 07, 2023

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लखनऊ कोर्ट परिसर, मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा को मारी गोली, वकील के कपड़ों में आए थे शूटर

File Photo

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब लखनऊ कोर्ट के बाहर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा को गोली मार दी गई। जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी वजीरगंज थाना के कचहरी में हुई है। इस गोली बारी में माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी और ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस में आरोपी जीवा की हत्या कर दी गई है।

वकील की ड्रेस पहनकर आए थे शूटर

कोर्ट परिसर में मौजूद लागों का कहना है कि हत्यारे वकील के कपड़ों में आए थे। और मौका देखकर संजीव जीवा को गोली मार कर भाग गए। इस गोलीबारी में एक बच्ची को समेत तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौन है संजीव जीवा

इस गोली कांड के बाद पूरे कोर्ट परिसर के अंदर बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बता दें कि 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा के कद्दावर नेता ब्रम्ह दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया। जिसमें बाद में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। फिर जीवा थोड़े दिनों बाद मुन्ना बजरंगी गैंग में घुस गया और इसी क्रम में उसका संपर्क मुख्तार अंसारी से हुआ।