
Communist Party State Secretary Mandal Hiralal Yadav
लखनऊ. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी उत्तर प्रदेश राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहाकि, भाजपा की योगी और मोदी सरकार एक बार फिर कोरोना की महामारी के खतरे को नजरअंदाज कर जनता के जीवन और जीविका को दांव पर लगा रही है। माकपा ने मांग की है कि, प्रदेश में कांवड़ यात्रा और पीएम मोदी की वाराणसी यात्रा को रद किया जाए।
सचिव हीरालाल यादव ने कहाकि, उत्तर प्रदेश 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने निहित स्वार्थों के लिए उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की इजाजत दी गई है और वाराणसी में प्रधानमंत्री की आम सभा 15 जुलाई को होने जा रही है जिसमें 6000 लोगों को एकत्र करने का लक्ष्य है।
शायद सबक नहीं लिया :- माकपा राज्य सचिव मंडल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी महामारी की दूसरी लहर की भयानक तबाही से सबक लेने के लिए तैयार नहीं है। उस समय भी विधानसभाओं में चुनावी लाभ के लिए मोदी सरकार कोरोना महामारी को नजरअंदाज कर चुनावी प्रचार में व्यस्त थी जिसका नतीजा हुआ कि लाखों लोग मारे गए और जनता की जीविका बुरी तरह से तबाह हो गई।
माकपा की मांगें:- हीरालाल यादव ने कहाकि, प्रदेश में कांवड़ यात्रा को दी गई इजाजत को निरस्त किया जाय। प्रधानमंत्री जो दूसरों को भीड़ जुटाने से मना कर रहे हैं, उन्हें वाराणसी में आयोजित अपनी सभा को रद्द करा देना चाहिए।
Published on:
14 Jul 2021 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
