
यूपी सरकार हर छात्र को स्मार्टफोन या टेबलेट कराए उपलब्ध : हीरालाल यादव
लखनऊ. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी उत्तर प्रदेश राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहाकि, उत्तर प्रदेश के हर छात्र को सरकार स्मार्टफोन अथवा टेबलेट उपलब्ध कराए ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई में हिस्सा ले सकें। सीपीआईएम लगातार इस मांग को दोहराती रही है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकारों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए छात्रों को स्मार्टफोन या टेबलेट देने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को फौरन इस पर अमल करना चाहिए।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी उत्तर प्रदेश राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहाकि, सीपीआईएम सरकारी कर्मचारियों की उम्र के आधार पर छंटनी करने का तीव्र विरोध करती है। समूह ख और ग की नौकरियों में संविदा भर्ती नियमावली, और 50 वर्ष के ऊपर के कर्मचारियों की छंटनी के जरिए सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से वंचित करना चाहती है। महामारी की इस आपदा के दौर में सरकार का यह कृत्य उसके अमानवीय एवं रोजगार विरोधी चरित्र का द्योतक है।
Published on:
20 Sept 2020 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
