
डीजल-पेट्रोल की कीमतों मनमाने ढंग से बढ़ा रही भाजपा सरकार, चिंताजनक : मायावती
लखनऊ. यूपी में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी से चिंतित बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, देश में खासकर पेट्रोल व डीजल की कीमत जिस मनमाने ढंग से लगातार बढ़ाई जा रही है वह अति-चिन्ताजनक स्थिति पैदा कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को अपने टि्वटर एकाउंट से डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए भाजपा सरकार को आईना दिखते हुए निवेदन किया कि, देश में खासकर पेट्रोल व डीजल की कीमत जिस मनमाने ढंग से लगातार बढ़ाई जा रही है वह अति-चिन्ताजनक स्थिति पैदा कर रही है। कोरोना महामारी से जुझ रही देश की जनता व यहां की बदहाल अर्थव्यवस्था को थोड़ा संभालने के लिए तेल की कीमतों को यदि नियंत्रित व कम रखा जाए तो बेहतर।
डीजल-पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी नहीं :- सरकारी तेल कंपनियों की ओर से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। बुधवार को लगातार 29 दिन दाम स्थिर रहने के बाद फिर दो दिन तेल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी। आज पेट्रोल और डीजल का दाम स्थिर है।
Updated on:
08 Jan 2021 04:27 pm
Published on:
08 Jan 2021 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
