script

24 सेक्टर में बंटी राजधानी, सेक्टर अधिकारी मरीजों को भर्ती कराने में करेंगे मदद, देखें नाम और नंबर

locationलखनऊPublished: May 08, 2021 09:38:29 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

DM Abhishek Prakash ने मरीजों की मदद के लिए नई शुरुआत की है। राजधानी लखनऊ को 24 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Covid Hospital

Covid Hospital

लखनऊ. अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की लाइन लगी रहती है। कहीं बेड नहीं उपलब्ध है तो कहीं ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं। वहीं, कुछ अस्पतालों में दोनों ही उपलब्ध है लेकिन इलाज नहीं मिल रहा। समय से इलाज न मिलने के कारण मरीज और उनके परिवार वाले परेशान हैं। ऐस में डीएम अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने मरीजों की मदद के लिए नई शुरुआत की है। राजधानी लखनऊ को 24 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सेक्टर अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल के तहत मरीजों को भर्ती करवाने में मदद करेंगे। वह सुनिश्चित कराएंगे कि मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो। लापरवाही होने पर संबंधित सेक्टर के अधिकारी से पूछताछ होगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होगी।
अधिकारियों के नाम और नंबर

– मोहनलालगंज: विद्या हॉस्पिटल, विकास कुमार, उप जिलाधिकारी, मोहनलालगंज- 9554416491, अजीत कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, मोहनलालगंज- 9454465471

– शंभू शरण, तहसीलदार महिलाबाद- 9454416507, प्रतिभा जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी, माल-9454465464
– गोसाईगंज:टेंडर पॉम हॉस्पिटल, एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी, संजीव गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी, गोसाईंगंज- 9454465470, कमला प्रसाद, सहा. विकास अधिकारी, गोसाईंगंज- 8948728185

– मलिहाबाद: एसएचएम हॉस्पिटल अजय राय, उप जिलाधिकारी, मलिहाबाद- 9454416492, संस्कृता मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, मलिहाबाद- 9454465465
– काकोरी: चरक हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, परवेज अंसारी चकबंदी अधिकारी, 6306762127, अमित त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सदर, 9265020969

– विनीत श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी, नगराम: 9415133793, रवींद्र कुंमार यादव, अवर अभियंता, ग्रामअभिवि, गोसाईं गंज- 9415995297
– बीकेटी: मां चंद्रिका देविका देवी हॉस्पिटल, जीसीआरजी मेमोरियल हॉस्पिटल, आरएसएम चिकित्सालय साढामऊ, बीकेटी, पूजा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, बीकेटी- 9454465466, विवेकानंद तहसीलदार, बीकेटी- 9454416508

– गुडंबा: ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, श्री साईं हॉस्पिटल, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, कुर्सी रोड, शुभि सिंह, उप जिलाधिकारी बीकेटी- 94544116493, हीरालाल गौतम, अअभि ग्राअअभि, काकोरी- 9839277944
– इटौजा: गिरजेश कुमार वैश्य, अधिशाषी अधिकारी, इटौजा- 9335241091, अरुण कुमार, अवर अभियंता लघु सिंचाई, बीकेटी- 94550441354

– अलीगंज: मिडलैंड हेल्थ केयर, आस्था हॉस्पिटल, वागा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अथर्व मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अल्टीस हॉस्पिटल, उर्मिला हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपराजिता हॉस्पिटल, डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल, ग्लोबल मेडिकेयर सेंटर, विवेकानंद हॉस्पिटल, कॅरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
शैलेन्द्र कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सप्तम-9454416500, प्रेमपाल सिंह सविअधि, काकोरी- 7571043732, जितेंद्र यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी-9935306333
– चिनहट: बाबा हॉस्पिटल, आरएसडी समर्पण हॉस्पिटल, कोवा हॉस्पिटल, सुषमा हॉस्पिटल, सीएनएस हॉस्पिटल, सीपी श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक- 9415157781, दूधनाथ पाण्डेय, बंदोबस्त अधिकारी,चकबंदी-9452313020

– सरोजनीनगर: ओपी चौधरी हॉस्पिटल, राजधानी हॉस्पिटल, श्री साई लाईफ हॉस्पिटल, कृतिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, एसजीपीजीआई, टीएस मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेंडिकल्स साइंसेज, प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेंडिकल्स साइंसेज
संतोष कुमार उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर: 9454416511, अरविंद त्रिपाठी, सविअधि (कृषि रक्षा) सरोजनीनगर- 9935670709, कमलेश कुमार जायसवाल, सहाविअधि (पंचायत) काकोरी- 9450020915
– कैसरबाग: निशात हॉस्पिटल, मेडवेल हॉस्पिटल, गोविन्द, उप जिलाधिकारी- 9717014868, शशि कुमार, नायब तहसीलदार, सदर: 9999944751, नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत-9450627558

– इंदिरानगर: सत्यम मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम: 9454416498, विवेक भार्गव, वरि. परियोजना अधिकारी, नेडा: 9415766576, बाबूलाल वर्मा, सहाविअधि- 9415787051
– आलमबाग: अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल, मेडिकल केयर सेंटर, राधा कृष्णनम सरकार मल्टी स्पेशियलिटी, ईएसआईसी कानपुर रोड, एलबीआरएन चिकित्साकय, एन आर चिकित्सालय, लखनऊ हॉस्पिटल, निशांत राय, खण्ड विकास अधिकारी, सरोजनीनगर: 9454465469, उमेश सिंह, तहसीलदार, सरोजनीनगर: 9454416503, संजय भारती, अधिअभि, नलकूप:- 9454414480
– ऐशाबाग टूडियागंज: फेहमीना हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर, अवतार हॉस्पिटल, सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर नगर मजिस्ट्रेट: 9454416499, अनिल जोशी, जिला बचत अधि: 9415422870

– नवल किशोर रोड: नवीन चंद्र, अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम: 9415005008, धीरेंद्र यादव, अवर अभि. लघु सिंचाई, मलिहाबाद- 9473824532
– सिल्वर जुबली: चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, राकलैंड हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, रेवांता हॉस्पिटल, सिप्स हॉस्पिटल, केके हॉस्पिटल, बलरामपुर, चिकित्सालय, एराज मेडिकल कॉलेज, शशि भूषण राय, नगर मजिस्ट्रेट- 9415005007, अजीत कुमार सहाविअधि, काकोरी- 8765513474
– जानकीपुरम: जगरानी हॉस्पिटल, निरीश साहू, जिला पंचायतराज अधिकारी- 9451600220, ज्ञानेंद्र सिंह, तहसीलदार, सदर- 9454416505, आरपी सिंह, अक्षीअभि, लैकफेड- 8127234444

– गोमतीनगर: मेयो होस्पिटल, मैकवेल हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, नोवो हॉस्पिटल, शिवा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ मेट्रो हॉस्पिटल, सन हॉस्पिटल, वात्सल्य मेडिकल सेंटर, प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर- 9454416490, लोकेश त्रिपाठी, सहा. निबंधक सहायक समितियां- 9454164781, जयराज तोमर, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा- 9838339966, नवल प्रकाश, अक्षीअभि पैक्सफेड- 7991203512
– चौक: लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल, कामख्या हॉस्पिटल, केजीएमयू, संतोष कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, द्वितीय: 7905685215, मुकेश पाण्डेय, भूसअधि: 9412632358, वीरेंद्र कुमार वर्मा, सहाविअधि (कृषि), सरोजनीनगर

– कैंट: ज्योत्स्ना यादव उप जिलाधिकारी (राजस्व)-9650193467,आनंद तिवारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी- 8808811113, एमके सिंह अअभि ग्राअभिवि, मलिहाबाद- 8318530129
– आशियाना: देवेन्द्र कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, तृतीय- 9454416496, रविकांत, उप निदेशक परिवार कल्याण – 9005373400, अनिल कुमार मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी (पंचा), माल- 9005373400

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार- कहा, यह नरसंहार से कम नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो