
इस किसान ने इस फ्रूट की खेती से अपनी कमाई आठ गुना बढ़ाई, यह जानकर सीएम योगी हुए बहुत खुश,इस किसान ने इस फ्रूट की खेती से अपनी कमाई आठ गुना बढ़ाई, यह जानकर सीएम योगी हुए बहुत खुश,इस किसान ने इस फ्रूट की खेती से अपनी कमाई आठ गुना बढ़ाई, यह जानकर सीएम योगी हुए बहुत खुश
लखनऊ. सुलतानपुर का एक किसान ने खेती के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर लोगों का रोल मॉडल बन गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रगतिशील किसान की मेहनत और लगान की प्रशंसा की। और सीएम योगी ने कहाकि, ऐसे अभिनव कृषि कार्य किसानों के लिए प्रेरणादायक है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविावार को अपने सरकारी आवास पर सुल्तानपुर के प्रगतिशील किसान गया प्रसाद सिंह से मिले। गया प्रसाद ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं। अपनी इस खेती की बदौलत वह किसानों के चहेते बन गए हैं। और इलाके में अन्य किसान भी गया प्रसाद को अपना रोल मॉडल मान कर उनकी खेती में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसान गया प्रसाद का जिक्र मन की बात कार्यक्रम में किया था। ड्रैगन फ्रूट के बारे में गया प्रसाद सिंह ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट असल में वियतनाम का है। वियतनाम की 80 फीसद अर्थव्यवस्था ड्रैगन फ्रूट की खेती पर ही निर्भर है। क्योंकि इस फल को चीन ने पूरे विश्व में फैलाया इसलिए यह ड्रैगन फल कहलाने लगा। गया सिंह के मुताबिक आर्गेनिक तरीके से प्रदेश में बड़े स्तर पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा सकती है। इससे किसानों की आय में 8 गुना तक की बढ़ोत्तरी होगी। गया सिंह करीब 100 आरसीसी के पिलर पर ड्रैगन फ्रूट उगाते हैं।
किसान गया प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी बताया कि, वे जैविक तरीके से जनपद सुल्तानपुर की तहसील लम्भुआ के ग्राम कोयराखुर्द में बड़े पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं। वे इसके माध्यम से पारम्परिक खेती की अपेक्षा लगभग 8 गुना अधिक आय अर्जित करते हैं।
यह जानकर मुख्यमंत्री योगी ने किसान गया प्रसाद के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गया प्रसाद सिंह का ऐसा अभिनव कृषि कार्य किसानों के लिए प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी को गया प्रसाद सिंह ने ड्रैगन फ्रूट भेंट किया।
Published on:
01 Nov 2020 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
