
IPL Lucknow matches
Lucknow IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के होने वाले मैच का शेड्यूल आ गया है। जबकि शेड्यूल अभी 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का आया है। इस बीच लखनऊ में दो मैच खेले जाएंगे। ( IPL) इसमें पहला मैच 30 मार्च को 1sg और PBKS के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच 7 अप्रैल को LSG और GT के बीच होगा।
हालांकि 15 दिनों के कुल शेड्यूल में लखनऊ की टीम अपने चार मैच खेलेगी। इसमें सबसे पहला मैच 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल के खिलाफ होगा। ( IPL Ekana Stadium Match) वही 2 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ टीम अपना तीसरा मैच खेलेगी।
( IPL Lok Sabha Election ) लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार आईपीएल दो भागों में करने की तैयारी है। ऐसे में पहले राउंड में 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक मैच होंगे। इसमें लखनऊ की टीम अपने कुल चार मैच खेलेगी। उसमें पहला और तीसरा मैच दूसरे ग्राउंड पर और दूसरा और चौथा मैच अपने ग्राउंड पर खेलेगी।
Published on:
23 Feb 2024 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
