
बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की चेतावनी, सब रडार पर हैं, कोई बचेगा नहीं
लखनऊ. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को चेताते हुए कहाकि, संभल जाएंं। उपभोक्ता सेवाओं से समझौता करने वाले, उनसे छल करने वाले, सब रडार पर हैं। कोई बचेगा नहीं, सबकी जवाबदेही तय होगी।
लखनऊ में उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के सम्मेलन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मंगलवार को ‘विद्युत व्यवस्था में सुधार के उपाय’ विषयक सम्मेलन में बोल रहे थे। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहाकि, उपभोक्ता हितों से जुड़े सामग्री खरीदने में अधिकारियों को स्वतंत्रता दी गई है तो उन्हें भी पहले दिन से ही सामग्री की गुणवत्ता देखनी चाहिए। अगर खरीदे गए मीटर, तार, पोल आदि सामग्री की लाट खराब आती है, ऊपर से उसे सही बताने का दबाव बनाया जाता है और फर्जी मीटर रीडिंग की बात कही जाती है तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही ऊर्जा मंत्री को भी देनी चाहिए।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने टि्वट पर भी लिखा कि,, विद्युत विभाग 90 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है, यह परिदृश्य उपभोक्ताओं का सहयोग लेकर ईमानदार युवा इंजिनीयर्स अपनी जवाबदेही और पारदर्शी कार्यशैली से बदल सकते हैं। इंजिनीयर्स उपभोक्ता हितों के रक्षक हैं, उपकेंद्र के चौकीदार हैं। उन्हें उपकेंद्र का हिसाब रखना होगा। उनकी पहली और अंतिम जिम्मेदारी उपभोक्ता की संतुष्टि ही है।
Published on:
03 Feb 2021 11:12 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
