26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Girl: ‘थप्पड़ गर्ल’ की बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने चार्जशीट की दायर

Lucknow Girl case. लखनऊ 'थप्पड़ गर्ल' के खिलाफ 18 दिन के बाद जांच में मिले सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 19, 2021

Lucknow Thappad Girl Priyadarshani

Lucknow Thappad Girl Priyadarshani

लखनऊ. Lucknow Girl case. पूरे देश में 'थप्पड़ गर्ल' के नाम से चर्चित राजधानी लखनऊ की प्रियदर्शनी (Priyadarshini) की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बुधवार को उसके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट (Chargesheet) दायर कर दी है। मामले के 18 दिन के बाद जांच में मिले सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की गई है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर (Krishna Nagar Police) जितेंद्र कुमार सिंह को विवेचना की जिम्मेदारी दी गई थी। जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद उन्होंने प्रियदर्शनी के खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज, तोड़फोड़ की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।

ये भी पढ़ें- Lucknow Girl Case: लड़की का जबरदस्त थप्पड़... गूंज सुनी पूरे देश ने...

ड्राइवर को जड़े थे 21 थप्पड़-
30 जुलाई की रात को बाराबिरवा इलाके में लड़की ने कैब ड्राइवर की सैकड़ों लोगों की जमकर धुनाई कर दी थी। लड़की ने चालक को 21 थप्पड़ मारे थे, यह विवेचना में साफ हुआ है। यहां तक बीच बचाव करने आए एक अन्य युवक पर भी लड़की ने हाथ छोड़ दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लड़की वाहवाही बटोर पाती, इससे पहले अगले दिन आई सीसीटीवी फुटेज ने उसे ही कटघरे में खड़ा कर दिया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर की कोई गलती नही थी, बावजूद लड़की ने ड्राइवर को पीटा, उसका मोबाइल तोड़ा, कार का साइड मिरर तोड़ दिया। ड्राइवर पिटता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन पास खड़ी पुलिस भी उसकी मदद को आगे नहीं आई। इसके बाद ट्विटर पर 'Arrest Lucknow Girl' भी दो दिन तक ट्रेंड हुआ। लोगों ने ड्राइवर की प्रति सहानुभूति प्रकट की।

ये भी पढ़ें- लखनऊ थप्पड़ कांड के वायरल वीडियो ने लोगों के दिल में जगी कैब ड्राईवर के प्रति सहानुभूति, अब उठी ये मांग

खूब बनाए बहाने-
बैकफुट पर आने के बाद आरोपी प्रियदर्शनी ने अपने बचाव के लिए कई तरह के बहाने अपनाए। कभी बताया कि उसपर पहले कई बार हमले हुए हैं, तो कभी कहा कि उसके किडनी आदि की बीमारी है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।