
Lucknow Thappad Girl Priyadarshani
लखनऊ. Lucknow Girl case. पूरे देश में 'थप्पड़ गर्ल' के नाम से चर्चित राजधानी लखनऊ की प्रियदर्शनी (Priyadarshini) की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बुधवार को उसके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट (Chargesheet) दायर कर दी है। मामले के 18 दिन के बाद जांच में मिले सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की गई है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर (Krishna Nagar Police) जितेंद्र कुमार सिंह को विवेचना की जिम्मेदारी दी गई थी। जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद उन्होंने प्रियदर्शनी के खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज, तोड़फोड़ की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।
ड्राइवर को जड़े थे 21 थप्पड़-
30 जुलाई की रात को बाराबिरवा इलाके में लड़की ने कैब ड्राइवर की सैकड़ों लोगों की जमकर धुनाई कर दी थी। लड़की ने चालक को 21 थप्पड़ मारे थे, यह विवेचना में साफ हुआ है। यहां तक बीच बचाव करने आए एक अन्य युवक पर भी लड़की ने हाथ छोड़ दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लड़की वाहवाही बटोर पाती, इससे पहले अगले दिन आई सीसीटीवी फुटेज ने उसे ही कटघरे में खड़ा कर दिया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर की कोई गलती नही थी, बावजूद लड़की ने ड्राइवर को पीटा, उसका मोबाइल तोड़ा, कार का साइड मिरर तोड़ दिया। ड्राइवर पिटता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन पास खड़ी पुलिस भी उसकी मदद को आगे नहीं आई। इसके बाद ट्विटर पर 'Arrest Lucknow Girl' भी दो दिन तक ट्रेंड हुआ। लोगों ने ड्राइवर की प्रति सहानुभूति प्रकट की।
खूब बनाए बहाने-
बैकफुट पर आने के बाद आरोपी प्रियदर्शनी ने अपने बचाव के लिए कई तरह के बहाने अपनाए। कभी बताया कि उसपर पहले कई बार हमले हुए हैं, तो कभी कहा कि उसके किडनी आदि की बीमारी है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
Published on:
19 Aug 2021 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
