26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर, यूपी में गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ा, जानिए क्या हुआ रेट

- किसान सम्मेलन लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गन्ना किसानों को दिया एक बड़ा तोहफा- यूपी में गन्ने का समर्थन मूल्य 325 से बढ़ाकर 350 रुपए प्रति कुंतल हुआ

2 min read
Google source verification
खुशखबर, यूपी में गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ा, जानिए क्या हुआ रेट

खुशखबर, यूपी में गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ा, जानिए क्या हुआ रेट

लखनऊ. Govt hikes sugarcane purchase price किसान सम्मेलन लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने गन्ने का समर्थन मूल्य 325 से बढ़ाकर 350 रुपए प्रति कुंतल कर दिया। किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, इससे 45 लाख किसानों का जीवन बदलेगा। यूपी में उत्पादन क्षमता बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। 119 चीनी मिलों को चलाना है। बसपा के शासनकाल में 21 चीनी मिलें बंद की गईं और समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान 11 चीनी मिलें बंद कर दी गईं। जब हम (भाजपा) सत्ता में आए, हमने बंद मिल को फिर से शुरू किया और गन्ना किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए।

बसपा में हुई 21 चीनी मिलें बंद :- सीएम योगी ने कहा कि बहुजन समाजवादी सरकार के दौरान 21 चीनी मिलें बंद हुई थीं। उन्होंने औने-पौने दामों पर चीनी मिलों को बेच दिया था। 250-300 करोड़ रुपए की चीनी मिलों को 25-30 करोड़ रुपए में बेचने का काम हुआ था।

नए संयंत्र लगाकर काम शुरू किया :- सीएम योगी ने कहाकि समाजवादी पार्टी की सरकार में 11 चीनी मिलें बंद हुई थीं। हमने बंद चीनी मिलों को चलाने का काम किया। सपा-बसपा सरकारों ने जिन चीनी मिलों को बेचने का काम किया था उनमें से जो चीनी मिलें वापस आ सकती थी हमने उनमें नए संयंत्र लगाकर काम शुरू किया।

यूपी सरकार ने सभी 119 मिलें चलाईं :- सीएम योगी ने कहाकि, कोविड महामारी में दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश ब्राजील में चीनी उद्योग ठप हो गया। महाराष्ट्र में आधे से अधिक चीनी मिलें और कर्नाटक में कुछ मिलें बंद हो गईं लेकिन यूपी सरकार ने सभी 119 मिलें चलाईं।

गन्ना मूल्य और राज्य सरकारें:-

पेराई सत्र गन्ना मूल्य सरकार
2012-13 280-290 सपा
2013-14 280-290 सपा
2014-15 280-290 सपा
2015-16 280-290 सपा
2016-17 305-315 सपा
2017-18 310-325 भाजपा
2018-19 310-325 भाजपा
2019-20 310-325 भाजपा
2020-21 310-325 भाजपा
2021-22 घोषणा बाकी भाजपा

सात हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य अभी भी बकाया

लखनऊ। प्रदेश में अक्टूबर से चीनी मिलें चालू कराने की तैयारी है पर अब भी प्रदेश की चीनी मिलों पर किसानों का सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है।

भाजपा सांसद संगमलाल गुप्‍ता पिटाई मामले में लालगंज सीओ जगमोहन सिंह यादव निलंबित