7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सरकारी कर्मियों को मिलेगी सितम्बर में बढ़ी हुई सैलेरी, महंगाई भत्ता प्रस्ताव को सीएम योगी की मंजूरी

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से 11 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

2 min read
Google source verification

लखनऊ. Dearness Allowance Proposal CM Yogi Approve मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से 11 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस बढ़े हुए 11 फीसद के बाद कर्मचारियों का डीए 28 फीसद हो जाएगा। यूपी में इस वक्त करीब 16 लाख राज्य कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर हैं। जुलाई के बढ़े डीए का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जाएगा। अगस्त के बढ़े डीए का भुगतान सितंबर के वेतन के साथ होगा। शासनादेश आज ही जारी होने की पूरी पूरी उम्मीद है।।

यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस माह से मिलेगी बढ़ी सैलरी, अगर सीएम ने कर दिया 'ओके'

अब 11 फीसद डीए जुडेगा :- यूपी के कर्मचारियों और पेंशनरों को अभी 17 फीसद की दर से डीए का भुगतान हो रहा है। पर अब इंतजार खत्म हो गया है। अब कर्मचारियों को 11 फीसद की दर से डीए का भुगतान होगा। बीते मानसून सत्र में विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किये जाने का एलान किया था।

पहली जनवरी 2020 से लगी थी रोक - कोरोना महामारी की वजह से यूपी सरकार ने केंद्र की तर्ज पर पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर 24 अप्रैल 2020 को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी। जिस वजह से यूपी कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिये जाने वाले डीए और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है।

केंद्र सरकार का आदेश बना आधार :- केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से 28 फीसद की दर से डीए के भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया था। मंगलवार को वित्त विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। अब राज्य कर्मचारी को पहली जुलाई से 28 फीसद की दर से डीए मिलेगा।