
लखनऊ. यूपी के बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप केस (Hathras gangrape) में पीड़ित परिवार और वकील को कोर्ट रूम में धमकाने के मामले पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहाकि, यूपी में अपराधियों का राज है। साथ सरकार से सवाल करते हुए कहाकि, न्याय पाना अति-कठिन, क्या गलत है?
हाथरस गैंगरेप मामले की न्याय प्रक्रिया में वादी धमकाने पर सरकार से नाराज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्विट किया कि, यूपी के अति-दुःखद व शर्मनाक हाथरस गैंगरेप के पीड़ित परिवार को न्याय पाने में जिन कठिनाईयों का लगातार सामना है वह जग-जाहिर है, किन्तु उस सम्बंध में जो नए तथ्य अब कोर्ट में उजागर हुए वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में सरकार की कार्यशैली पर पुनः गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।
सुप्रीमो मायावती ने अपने अगले ट्विट में कहाकि, हाथरस काण्ड में नए तथ्यों का मा. हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेकर गवाहों को धमकाने आदि की जाँच का आदेश देने से यूपी सरकार फिर कठघरे में है व लोग सोचने को मजबूर कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा? यह आम धारणा कि यूपी में अपराधियों का राज है व न्याय पाना अति-कठिन, क्या गलत है?
मामला यह है कि, यूपी के हाथरस गैंगरेप केस में 5 मार्च को पीड़ित परिवार को ओपन कोर्ट में धमकाया गया था। अब इस मामले में 19 मार्च को हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।
Published on:
22 Mar 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
