17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hunar Haat 2021 :समापन कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री

सफल रहा लखनऊ हुनर हाट, पहुंचे 29 लाख लोग

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 07, 2021

Hunar Haat 2021 :समापन कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री

Hunar Haat 2021 :समापन कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री

लखनऊ. 22 जनवरी से राजधानी के अवध शिल्पग्राम में चल रहे 'हुनर हाट' का रविवार को समापन हो गया। इसे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था। 17 दिन तक चले इस आयोजन में 29 लाख से ज्यादा लोग आये और पुश्तैनी दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पाद खरीदकर 'वोकल फॉर लोकल' अभियान का हिस्सा बने। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'हुनर हाट' में जहां देश के हर क्षेत्र के स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद उपलब्ध थे वहीं, दूसरी और यहां आने वाले लोगों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक लजीज पकवानों का भी लुत्फ उठाया। हुनर हाट ई प्लेटफार्म पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहा, जहां लोगों ने सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को सराहा और खरीदा। उन्होंने बताया कि 'हुनर हाट' अब जेम पोर्टल (गवर्नमेंट इ मार्केटप्लेस) पर भी उपलब्ध है। 23 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुनर हाट का उद्घाटन किया।

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि लखनऊ के 'हुनर हाट' में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओड़िशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनर के उस्ताद शामिल हुए।

ये दस्तकार, शिल्पकार अपने साथ अजरख, ऍप्लिक, आर्ट मेटल वेयर, बाघ प्रिंट, बाटिक, बनारसी साड़ी, बंधेज, बस्तर की जड़ी-बूटियां, ब्लैक पॉटरी, ब्लॉक प्रिंट, बेंत-बांस के उत्पाद, चिकनकारी, कॉपर बेल, ड्राई फ्लावर्स, खादी के उत्पाद, कोटा सिल्क, लाख की चूड़ियां, लेदर, पश्मीना शाल, रामपुरी वायलिन, लकड़ी-आयरन के खिलौने, कांथा एम्ब्रोइडरी, ब्रास-पीतल के उत्पाद, क्रिस्टल ग्लास, चन्दन की कलाकृतियां, लकड़ी-बेंत के फर्नीचर आदि के स्वदेशी हस्तनिर्मित शानदार उत्पाद प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए ले कर आये।