
ट्रेन में अब मिलेगी मनचाही सीट और मनचाहा कोच
लखनऊ. इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रिजर्वेशन चार्ट को अब ऑनलाइन कर दिया है। रिजर्वेशन चार्ट ऑनलाइन होने से रेल यात्रियों की ढेर सारी परेशानियां अब कम हो जाएंगी। अब रेल इस सुविधा का फायदा उठा कर ट्रेन में मनचाहे कोच और सीट पर यात्रा कर सकते हैं। हर श्रेणी के कोच में कितनी सीटें खाली हैं, यह जानकारी हासिल कर सकता है। इसके साथ यह भी पता चल जाएगा कि आपका कोच इंजन से कितना दूर है।
आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन चार्ट के ऑनलाइन होने से यह जानकारी उलब्ध हो जाएगी कि अभी कितनी सीटें ट्रेन में खाली हैं। इसके आधार पर रेल यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर जाकर अपनी सीटें बुक करा सकता है। अभी तक सिर्फ श्रेणीवार सीट की उपलब्धता की जानकारी होती थी। टिकट बुक कराने पर दूसरे कोच में भी रिजर्वेशन हो जाता था। पर अब यह चुनाव आपके लिए खुल है। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है, जबकि दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले देखा जा सकता है। दूसरे चार्ट में सीटों के आवंटन में बदलाव दिखेगा।
ऐसे करें चैक :- आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्लिक करते ही चार्ट्स, वेकेंसी का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन को खोलने पर यात्रा की तिथि और बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करना होगा, जिसके बाद आरक्षण चार्ट पूरा दिखेगा। यही नहीं, ऐप के जरिए यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन में टीटीई ने खाली बर्थ को कहां आवंटित किया है।
Published on:
02 Mar 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
