
UP Top News : कासगंज के अमांपुर से भाजपा विधायक का हार्ट अटैक से निधन
लखनऊ. Kasganj Amanpur BJP MLA Devendra Singh heart attack death कासगंज के अमांपुर से भाजपा विधायक का हार्ट अटैक से निधन, 17 मई को पत्नी की हुई थी मौत, अब तक पांच विधायकों की मौत, उपचुनाव को लेकर संशय।
लखनऊ. अडानी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर 10 गुना बढ़ाया चार्ज,जेट आपरेटर नाखुश, कहा सुविधाएं बढ़ी नहीं, चार्ज बढ़ा दिया,जयपुर समेत देश के पांच अन्य हवाई अड्डों पर जल्द बढ़ेगा टर्न अराउंड चार्ज,विमानन कंपनियां किराया बढ़ाने की तैयारी में।
लखनऊ. बीजेपी में सियासी उलटफेर की अटकलें के बीच लखनऊ में अहम बैठक, -राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल बैठक में मौजूद,जून माह से महीने में यूपी का चार दौरा करेंगे अमित शाह और जेपी नड्डा।
वाराणसी. बीएचयू के वैज्ञानिकों का दावा- कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को वैक्सीन ही एक खुराक काफी, प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं उन्हें एक डोज लगे,ऐसे लोगों में वैक्सीन की पहली खुराक के 10 दिन के भीतर ही बन जाती है पर्याप्त एंटीबॉडी,-अन्य लोगों में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है एंटीबॉडी बनने में।
लखनऊ. 3 टी फॉर्मूले का असर, पिछले 24 घंटे में 3.12 लाख टेस्ट, सिर्फ 1497 पॉजिटिव मिले, 15 जून से पटरी दुकानदारों व रिक्शा चालकों को लगेगी वैक्सीन।
अलीगढ़. जहरीली शराब कांड में तीसरे दिन भी 15 मौतें, अब तक 71 की जा चुकी है जान, प्रदेशभर में छापे, 403 मुकदमे दर्ज, 203 तस्कर गिरफ्तार।
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण में बाधक बना है वास्तुदोष, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा-परिसर का आकार आयताकार और वर्गाकार देकर दूर करेंगे समस्या।
Published on:
31 May 2021 12:29 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
