28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में सबसे ज्यादा कोविड मरीजों को सलाह देकर केजीएमयू की डॉ. सानिया रऊफ ने बनाया रिकॉर्ड

KGMU Dr Saniya Rauf eSanjeevani OPD record - ई-संजीवनी पोर्टल पर 50 हजार मरीजों को सलाह दी

2 min read
Google source verification
dr_saniya_rauf.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. KGMU Dr Saniya Rauf eSanjeevani OPD record केजीएमयू की डॉ. सानिया रऊफ ने कोरोना काल में ई-संजीवनी पोर्टल के जरिए देश में सबसे ज्यादा मरीजों को सलाह देने का खिताब हासिल किया है। उन्हें मोहाली के सी-डैक संस्थान के 33 वें स्थापना दिवस पर सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान डॉ. सानिया को नीति आयोग के सदस्य और जेएनयू के कुलपति डॉ. वीके सारस्वत और सीडीएसी मोहाली के निदेशक पीके खोसला ने दिया है। डॉ. सानिया फिजीशियन हैं।

जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव शीघ्र, न ईवीएम न बैलट पेपर पर्ची से होता है चुनाव, मतदाता देते हैं विशेष पेन से वोट

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि डॉ. सानिया ने ई-संजीवनी पोर्टल पर 50 हजार मरीजों को सलाह दी है। यह संख्या देश भर में सबसे ज्यादा है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक रोज आने वाले फोन के आधार पर यह संख्या निकाली गई है। उन्होंने बताया कि बाकी डॉक्टरों ने अब तक एक लाख 50 हजार मरीजों को सलाह दी है। केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और टेलीमेडिसिन सेवा की प्रभारी डॉ. शीतल वर्मा ने उन्हें बधाई दी।

डॉ. सूर्यकान्त कोविड-19 लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित

केजीएमयू रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को लखनऊ मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (एलएमए) द्वारा कोविड-19 लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकीय क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, समाज को जागरूक करने एवं समाजिक सेवा कार्यों के चलते प्रदान किया गया है।

टेलीमेडिसिन से ज्यादा ई-संजीवनी को वरीयता

कोरोना काल में ई-संजीवनी के साथ ही टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई। हालांकि, सामान्य दिनों के मुकाबले 10 फीसदी मरीज भी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे। वहीं, ई-संजीवनी पोर्टल को ज्यादा पसंद किया गया। केजीएमयू में सामान्य दिनों में ओपीडी का आंकड़ा 10 हजार के करीब होता है। ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से फोन के साथ ही वीडियो कॉल की सुविधा भी दी जा रही है। इसका फायदा उठाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप को इंस्टॉल किया जाता है। पेशेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर इस पर आए ओटीपी को डालकर रजिस्टर्ड किया जाता है। एमएमएस के माध्यम से नोटिफिकेशन मिलने पर लॉगइन कर अपनी बारी आने पर डॉक्टर को दिखाया जाता है। जरूरतमंद लोग घर से ही केजीएमयू के विशेषज्ञों के साथ सीधे संपर्क कर सभी ओपीडी सेवाओं के लिए नि:शुल्क परामर्श हासिल करते हैं। केजीएमयू प्रशासन की ओर से ओपीडी की सुविधा का लाभ लेने के लिए सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक समय निर्धारित किया गया है। केजीएमयू के टेलीमेडिसिन के नोडल प्रभारी डॉ शीतल वर्मा ने बताया कि केजीएमयू ने ई संजीवनी एप्लीकेशन के माध्यम से टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं। सभी विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ और केजीएमयू के चिकित्सा अधिकारी सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टेलीकंसल्टेशन देते हैं।