
लखनऊ. LDA website help भूमाफिया के चंगुल में न फंसने इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक नई स्कीम तैयार की है। एलडीए सिटी की सभी वैध और अवैध कालोनियों की एक लिस्ट बनाकर अपनी वेबसाइट पर लोड करने जा रहा है। साथ ही रजिस्ट्री विभाग भी अलर्ट रहे इसलिए लिस्ट की एक कॉपी उन्हें भी देगा। एलडीए का यह कदम खरीदारों को धोखे से बचाएगा। मान लीजिए अगर कोई कामयाब हो भी जाता है तो लिस्ट में देखकर उस पर कार्रवाई भी होगी।
एक सप्ताह में रिपोर्ट दें :- शनिवार को एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार समेत कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। एलडीए उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर जोनवार अवैध कालोनियों की सूची के साथ रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।
जेई व सुपरवाइजर सीधेतौर पर जिम्मेदार :- एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सख्त निर्देश देते हुए कहाकि, अभियंता अपने क्षेत्र में अवैध कालोनियों के निर्माण को रोकेंगे। अवैध कालोनी के पनपने पर क्षेत्र के जेई व सुपरवाइजर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अवैध कालोनियों की डिटेल रजिस्ट्री विभाग को भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सूचना बोर्ड पर लगाकर सार्वजनिक किया जाएगा। अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान की रिपोर्ट रेरा को भी दी जाएगी। शहर की सेटेलाइट इमेज का डाटा संकलित किया जाएगा। हर छह माह में डाटा अपडेट किया जाएगा। ऐसा होने से अवैध कालोनी बसाने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
Published on:
04 Jul 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
