
yogi
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर, कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने, जनपद सुल्तानपुर में अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को चार—चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जनपद सुल्तानपुर में अतिवृष्टि से दीवार गिरने तथा कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में घायलों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आज जनपद मिर्जापुर एवं कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक, जनपद सुल्तानपुर में अतिवृष्टि से दो जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद सुल्तानपुर में दीवार गिरने से 2 एवं कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
Published on:
21 Jun 2020 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
