17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बाॅर्डर पूरी तरह से सील : मुख्यमंत्री योगी

कोरोना से निपटने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेन्सिंगलाॅक डाउन की अवधि में जो जहां पर मौजूद है, वहीं पर रहे राज्य के सभी बाॅर्डर पूरी तरह से सील हर हाल में आवागमन रोका जाएगरीबों को खाद्यान्न वितरण में सोशल डिस्टेन्सिंग मेन्टेन करने के निर्देश

2 min read
Google source verification
उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बाॅर्डर पूरी तरह से सील :  मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बाॅर्डर पूरी तरह से सील : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है और कड़ाई से आवागमन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने का सबसे कारगर मंत्र सोशल डिस्टेन्सिंग बताया। इसलिए लाॅक डाउन की अवधि में जो जहां पर मौजूद है, वहीं पर रहे और सोशल डिस्टेन्सिंग को माने।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए लागू लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा, जनसामान्य को राहत सहित सभी आवश्यक सामग्री व सुविधाएं सुलभ कराने के लिए टीम-11 संग मंत्रणा की।

सभी बाॅर्डर पूरी तरह से सील :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कड़ाई से आवागमन रोकने के निर्देश दिए और कहाकि सभी बाॅर्डर पूरी तरह से सील कर दिए जाएं और हर हाल में आवागमन रोका जाए। मुख्यमंत्री योगी ने लाॅक डाउन में पूरे प्रदेश में खाद्यान्न, सब्जी, फल, दूध इत्यादि की सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ गरीबों को खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग मेन्टेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी भी प्रकार का आयोजन न होने पाए, क्योंकि भीड़ इकट्ठी होने पर अभी तक की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

आवागमन को कड़ाई से रोका जाए :- मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावित जनपदों के चिन्हित हाॅटस्पाट क्षेत्रों को पूर्णतया सील किए जाने की समीक्षा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में आवागमन को कड़ाई से रोका जाए। इन हाॅटस्पाट इलाकों में केवल मेडिकल, सेनिटाइजेशन टीमों एवं डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों को ही आवागमन की अनुमति दी जाए। इन क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। हाॅटस्पाट क्षेत्रों में को सील करने की कार्यवाही को स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लागू कराया जाए। उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा।