13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर ने कॉम्प्लेक्स पर लगाया जुर्माना और चिपकाई नोटिस

महापौर संयुक्ता भाटिया ने जलकल अभियंता राम कैलास को उक्त स्थल पर तत्काल सफाई के लिए प्रेषित किया। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एसएस कॉम्प्लेक्स ने सभी दुकानदारों का सीवर नाली में छोड़ दिया है। जिससे समस्त सीवर का मालवा नालियों में बह रहा है और दुर्गंध फैल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 15, 2022

महापौर ने कॉम्प्लेक्स पर लगाया जुर्माना और चिपकाई नोटिस

महापौर ने कॉम्प्लेक्स पर लगाया जुर्माना और चिपकाई नोटिस

लखनऊ। कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का सीवर का पानी सरस्वती शिशु मंदिर में पहंचने की शिकायत को स्वंय देखने पहुंची महापौर ने कॉम्प्लेक्स मालिका को नोटिस और अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। आज टिकैत राय तालाब स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानचार्य द्वारा महापौर संयुक्ता भाटिया को सीवर उफनाकर स्कूल के सामने भरने की शिकायत फोन पर की गई।

जिसके संज्ञान लेते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने जलकल अभियंता राम कैलास को उक्त स्थल पर तत्काल सफाई के लिए प्रेषित किया। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एसएस कॉम्प्लेक्स ने सभी दुकानदारों का सीवर नाली में छोड़ दिया है। जिससे समस्त सीवर का मालवा नालियों में बह रहा है और दुर्गंध फैल रही है।

उक्त पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने मौके पर जाकर स्थल का स्वयं निरीक्षण किया और जोनल अधिकारी -2 और अधिशासी अभियंता जोन 2, अधिशासी अभियंता (जलकल) जोन 2 को बुलाकर सीवर सफाई कराई। एसएस कॉम्प्लेक्स को नोटिस जारी करने और अर्थदंड लगाने के साथ ही समस्त उपस्थित अधिकारियों को समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए निर्देशित भी किया।

इसे भी पढ़े: Shab-e-Barat 2022 : शब-ए-बारात 18 को, तैयारियां जोरों पर

इसे भी पढ़े: उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लगाई अधिकारियों को फटकार

इसे भी पढ़े: केंद्र कचरा प्रबंधन स्टार्टअप को दे रहा बढ़ावा : कौशल किशोर

इसे भी पढ़े: मायावती ने लोकसभा में नेता बदले, रितेश पांडेय को हटाया,पढ़िए आगे की खबर हुए कई बड़े बदलाव

इसे भी पढ़े: शराब की ख़पत ने बढ़ाए 'लिवर सिरोसिस' के मामले,जानिए आप कितनी पीते हैं शराब

इसे भी पढ़े:यूपी चुनाव में भाजपा को मिला सभी जातियों का बढ़ा समर्थन