13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन फ्लोर का होगा हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन, कॉफी पर कर सकेंगे शॉपिंग

हज़रतगंज शहर के प्रसिद्ध मार्किट एरिया में से एक है इसलिए ख़ास तौर से ये सुविधा यहां दी जाएंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Aug 13, 2017

Lucknow Metro

Lucknow Metro

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन फिलहाल राजधानी में तीन भूमिगत स्टेशन का निर्माण कर रहा है। इसमें से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन सबसे ख़ास होगा। तीन फ्लोर के अंडरग्राउंड हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन में दो फ्लोर पर कमर्शियल गतिविधियां हो सकेंगी। इसमें एक एंट्री लेवल पर और दूसरा कॉनकोर्स लेवल पर। बाकी स्टेशन पर सिर्फ कॉनकोर्स लेवल पर ही कमर्शियल एरिया होगा।

एलएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि क्यूंकि हज़रतगंज शहर के प्रसिद्ध मार्किट एरिया में से एक है इसलिए ख़ास तौर से ये सुविधा यहां दी जाएंगी। यूं कहे कि इसे राजीव चौक की तर्ज पर बनाया जाएगा। जैसे वहाँ बड़े बड़े कॉफी हाउस और ब्रांड शो रूम मेट्रो परिसर में ही है वैसा ही एक विकल्प हम लखनऊ में रख रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कई ब्रांड ऐसे हैं जो हज़रतगंज में आउटलेट खोलना चाहते हैं पर उन्हें सही जगह नहीं मिलती। वे लोग लखनऊ मेट्रो के परिसर में व्यापार कर सकेंगे। मेट्रो में सवारी करने वाले यात्रिओं को भी एक अच्छा माहौल मिल सकेगा।

फिलहाल सचिवालय से लेकर हज़रतगंज तक मेट्रो रुट की खुदाई पूरी हो चुकी है। अब टीबीएम मशीन के भागों को अलग अलग कर दोबारा सचिवालय स्टेशन पर लाना शुरू कर दिया गया। गोमती मशीन को खोलकर सचिवालय तक ले जाने में लगभग 20 दिन का समय लगेगा और उसके बाद गंगा को खोला जाएगा। ये प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इन मशीन को 12 हिस्सों में खोला जाएगा।

अन्य स्टेशनों की तरह यहां कमर्शियल स्पेस का आवंटन टेंडर के माध्यम से होगा। इसके अलावा चारबाग पर भी काफी कमर्शियल एरिया तैयार हो रहा है। बतया जा रहा है कि इसका कमर्शियल एरिया एक मिनी माल की तरह होगा।

बताते चलें की सोमवार लखनऊ मेट्रो का कमर्शियल रन अपने आखिरी पड़ाव से गुज़र सकता है। जानकारों का मानना है कि सोमवार को मेट्रो को 80 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड से दौड़ा कर टेस्ट किया जाएगा। कमिश्नर ऑफ़ रेलवे स्टोरी के अधिकारिओं के मौजूदगी में ये टेस्ट किये जाएंगे जिसमें पास होने के बाद आमजन मेट्रो में सफर कर सकेंगे।