LMRC Metro Rail Project से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि हर स्टेशन पर टॉयलेट में 3-3 सीटें महिलाओं और पुरुषों के लिए होंगी और 1 सीट दिव्यांगों के लिए होगी। यह सुविधाएं केवल उन्हीं लोगों के लिए होंगी जिन्होंने टोकन या गो-स्मार्ट कार्ट से भुगतान किया होगा। टिकट खरीदने के बाद ही पानी के कियोस्क तक पहुंचा जा सकेगा। अधिकारी ने कहा कि बाकी सभी स्टेशन इन सुविधाओं से पैसे कमाते हैं लेकिन हम लोगों को यह मुफ्त में दे रहे हैं। हालांकि, मुफ्त पानी के लिए लोगों को अपनी बोतलें लानी होंगी। प्लास्टिक के गिलासों से होने वाले कचरे को रोकने के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि Metro Station में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।