17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 LMRC Lucknow Metro से जुड़ी पहली खुशखबरी, आने से पहले ही कर दिया ये सब फ्री

Lucknow Metro  से जुड़ी पहली खुशखबरी, आने से पहले ही कर दिया ये सब फ्री

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jul 21, 2017

lucknow metro

lucknow metro

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में जल्द ही फर्राटा भरने वाली Metro Train अपने आप अनूठी है। यात्रियों की सुविधाओं का लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (LMRC) द्वारा भरपूर ख्याल रखा गया है। Lucknow Metro देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जो सभी 21 स्टेशनों पर प्यूरीफाइड ड्रिकिंग वाटर मुफ्त में पिलाएगी। इसके साथ ही सभी स्टेशनों पर अल्ट्रा मॉर्डन टॉयलेट की सुविधा के लिए भी यात्रियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं चुकाना होगा।





टिकट खरीदने के बाद ही मिलेंगे सुविधाएं


LMRC Metro Rail Project से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि हर स्टेशन पर टॉयलेट में 3-3 सीटें महिलाओं और पुरुषों के लिए होंगी और 1 सीट दिव्यांगों के लिए होगी। यह सुविधाएं केवल उन्हीं लोगों के लिए होंगी जिन्होंने टोकन या गो-स्मार्ट कार्ट से भुगतान किया होगा। टिकट खरीदने के बाद ही पानी के कियोस्क तक पहुंचा जा सकेगा। अधिकारी ने कहा कि बाकी सभी स्टेशन इन सुविधाओं से पैसे कमाते हैं लेकिन हम लोगों को यह मुफ्त में दे रहे हैं। हालांकि, मुफ्त पानी के लिए लोगों को अपनी बोतलें लानी होंगी। प्लास्टिक के गिलासों से होने वाले कचरे को रोकने के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि Metro Station में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।


Lucknow Metro के कर्मचारियों की दी जा रही ट्रेनिंग


इसके चलते लखनऊ मेट्रो ने रेलकर्मियों के लिए विशेष ट्रेनिंग शुरू हो गई है। इस दौरान कर्मियों को यात्रियों से सलीके से पेश आने और उन्‍हें वांछित जानकारियां कैसे देनी है इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। इन सभी ऑपरेटरों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में ट्रेंड किया जा रहा है। इसमें कुल 26 कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट और 97 स्टेशन कंट्रोलर ट्रेन ऑपरेटर हैं। इनमें चार महिला कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट और 19 महिला स्टेशन कंट्रोलर ट्रेन ऑपरेटर हैं। ट्रेनिंग के दौरान खासतौर से दिव्यांगों को मेट्रो के सफर के दौरान गाइड करने के निर्देश दिए गए हैं। यह लोगों को रास्ता Metro Train में सवारी करने के तरीके आदि की जानकारी देंगे।