27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 12 जिलों में येलो अलर्ट

- यूपी में बारिश-आंधी की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी

2 min read
Google source verification
UP Weather Alert latest Hindi news

UP Weather Alert latest Hindi news

लखनऊ.Monsoon Update यूपी में मानसून तेजी से करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने यूपी के 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट (UP 12 districts yellow alert) और 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट (UP 10 districts red alert) जारी किया है। इनमें से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू भी हो गई है। राजधानी लखनऊ में भी सुबह से कई बार बारिश हुई है। और आगे भी यह संभावना बलवती है कि तेज हवाओं के संग बारिश होगी।

इस हफ्ते नहीं होगी बारिश, बढ़ेगा तापमान : मौसम विभाग

यूपी में लखनऊ, वाराणसी में तो बारिश हुई पर मेरठ, मुरादाबाद, बरेली में बारिश का असर नहीं दिखाई दे रही है। यहां मौसम गर्म बना हुआ है। गुरुवार को झांसी का तापमान लगभग 40 डिग्री से सेल्सियस दर्ज किया गया।

यलो अलर्ट :- अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, कन्नौज, औरैया जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और मऊ में अगले तीन से चार घंटे में 61 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना हैं। येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि सचेत रहें और सावधानी बरतें।

रेड अलर्ट :- कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी रायबरेली, गोंडा और बस्ती में 87 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। बिजली और भारी बरसात होने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है। रेड अलर्ट में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है। मौसम विभाग गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी करता है।

शुष्क हवाओं से बारिश पर रोक :- मौसम वैज्ञानिक ड़ॉ. एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि स्थानीय स्तर पर अधिकांश दिन अभी फुहार जैसी गिरते रहने की संभावना हैं। शुष्क हवाओं के आने से बारिश पर रोक जैसी लगी है। वहीं, उमस लोगों की परेशानी का कारण बनी रहेगी। झमाझम बारिश होने से ही एक दो दिनों के लिए उमस शांत हो सकती है। फिलहाल उमस का सिलसिला सितंबर माह तक चलेगा।