25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई सबसे बड़ी श्रद्धांजलि, लखनऊ के सबसे मशहूर इलाके का बदला नाम

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर लखनऊ के सबसे रौनक से भरे इलाके का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रख दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 17, 2019

Atal bihari

Atal bihari

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर लखनऊ (Lucknow) के सबसे रौनक से भरे इलाके का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रख दिया गया है। यह इलाका है हजरतगंज (Hazaratganj) का, जो सदियों से अपनी गंजिग के लिए मशहूर है। लेकिन अब इसे अटल चौक (Atal Chowk) के नाम से जाना जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से सांसद थे और उनका यहां से खास लगाव था। ऐसे में शुक्रवार को लखनऊ के केंद्र यानी हजरतगंज इलाके को उनके नाम पर रखकर उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें- अस्वस्थ होने के बावजूद मुलायम सिंह यादन पहुंचे सपा कार्यालय, कार्यकर्ताओं के बीच कही यह बात

लखनऊ महापौर ने नाम की घोषणा की-
शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर कई घोषणाएं हुईं। जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर सभी मंडलों में आवासीय विद्यालय खोलने की बात भी शामिल है। इसका ऐलान लोकभवन (Lok Bhawan) में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम योगी ने किया। वहीं लखनऊ की महापौर संयुक्त भाटिया (Sanyukta Bhatia) ने हजरतगंज चौराहे का नाम अटल चौक रखा। पहचान के रुप में चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ पर अटल चौक भी लिख गया। संयुक्ता भाटिया ने कहा कि हजरतगंज चौराहे का नामकरण अटल चौक करने के साथ ही एक शिलापट भी चौराहे के पास लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। यही नहीं, इस्माइलगंज में नगर निगम डिग्री कॉलेज का नाम बदलकर अटल डिग्री कॉलेज रखा गया है। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में अटल सुशासन पीठ बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- भाजपा संगठन के चुनाव होंगे इस तारीख से, हुआ बड़ा ऐलान

लोकभवन का भी बदलेगा नाम-

मुख्यमंत्री के पुराने कार्यालय का नाम फिरहाल पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम पर है। लेकिन 25 दिसम्बर को अटल जी की जयंती पर लोकभवन में प्रतिमा स्थापना के साथ ही इसका नाम अटल भवन किया जा सकता है। इस बात के संकेत मिले हैं। अटल जी की जयंती पर ही उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगेगी।

ये भी पढ़ें- नीरज शेखर की राज्यसभा चुनाव में प्रचंड जीत को लेकर आई बड़ी खबर, हुआ यह ऐलान