लखनऊ। वार्डों के परिसीमन में एक बार फिर नगर निगम जुट गया था। लेकिन इसमें कोई नया बदलाव नहीं होते दिख रहे है। हालांकि पिछले दिनों हुए परिसीमन में आपत्तियां काफी आई हैं। सूत्रों का कहना है कि सत्ता पक्ष की ओर से भी दबाव बनाया जा रहा था लेकिन नगर निगम के अधिकारी पुराने परिसीमन को ही अंतिम रूप देने का मन बना चुके हैं। इस कड़ी में सोमवार को अंतिम तारीख होने के बावजूद शासन को नगर निगम संशोधित परिसीमन नहीं भेज सका है।