रोमिंग फ्री सेवा के साथ ही सस्ती डाटा सेवाओं के माध्यम से बीएसएनएल ने प्रतिमाह ढाई लाख नये मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क से जोडऩे की योजना बनायी है। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए यूपी ईस्ट के सीजीएम एच आर शुक्ल व जीएम मोबाइल ने सर्किल के सभी जिला दूरसंचार प्रबंधकों, महाप्रबंधकों के साथ बैठक करके रणनीति बनायी।
नेशनल रोमिंग फ्री सेवा लागू होने के बाद से मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल नेटवर्क से तेजी से जुड़ रहे हैं। यूपी ईस्ट सर्किल में 40 दिन में ही तीन लाख से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल का कनेक्शन लिया है।
इसके साथ ही बड़ी संख्या में निजी संचार कम्पनियों के उपभोक्ताओं ने भी बीएसएनएल नेटवर्क में पोर्ट इन किया है। बीएसएनएल प्रबंधन ने 15 जून से राष्ट्रीय स्तर पर रोमिंग फ्री सेवा शुरू की है। रोमिंग फ्री होने के बाद से बीएसएनएल उपभोक्ताओं को काफी बचत होगी। बीएसएनएल के आफर के बाद से निजी संचार कम्पनियों पर भी रोमिंग फ्री सेवा देने का भारी दबाव है।
रोमिंग फ्री की घोषणा के बाद से निजी संचार कम्पनियों के उपभोक्ताओं में भगदड़ मच गयी है। वोडाफोन, रिलायंस, एयरटेल, एयरसेल, आइडिया, यूनीनार सहित अन्य संचार कम्पनियों के ग्राहक एमएनपी के जरिये बीएसएनएल की सेवा लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
सेवा शुरू होने के बाद महज 40 दिन में 4000 से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं ने निजी संचार कम्पनियों के नेटवर्क छोड़कर बीएसएनएल में पोर्ट कर लिया है। इससे पहले औसतन 500 उपभोक्ता ही बीएसएनएल नेटवर्क में पोर्ट हो रहे थे। इसी तरह नये कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों की संख्या में भी 300 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। जून में 1,29000 तथा जुलाई 15 तक 1,06514 उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल का सिम लिया है।