13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमप्रकाश राजभर का दावा, एसबीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी

- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, पूरी उम्मीद है मुख्तार अंसारी एसबीएसपी उम्मीदवार के रूप में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव लड़ेंगे। उनकी हां अभी है बाकी। मैं किसी भी स्थिति में उनका समर्थन करूंगा।

less than 1 minute read
Google source verification
OM Prakash Rajbhar

OM Prakash Rajbhar

Uttar Pradesh Assembly elections 2022 लखनऊ. पत्रिका न्यूज नेटवर्क बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक और जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के टिकट पर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एसबीएसपी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैंने मुख्तार को टिकट की पेशकश की है। अब यह तय करना है कि वह एसबीएसपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, किसी भी स्थिति में मैं उसका समर्थन करूंगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके सहयोगी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुख्तार अंसारी को पाले में लाने के लिए सहमत होंगे, क्योंकि यह मुख्य रूप से माफिया डॉन के कारण ही अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल के बीच मतभेद 2016 में खुले में सामने आए थे, राजभर ने कहा कि अगर अखिलेश मायावती के साथ मतभेद सुधार सकते हैं तो मुख्तार से क्यों नहीं। वैसे भी मुख्तार मेरी पार्टी से होंगे, सपा से नहीं।

मुस्लिम वोटों पर नजर :- मुख्तार को अपनी पार्टी में लाकर राजभर जाहिर तौर पर पूर्वांचल क्षेत्र में मुस्लिम समर्थन पर नजर गड़ाए हुए हैं। मुख्तार और उनके भाइयों का पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया आदि में काफी प्रभाव है। मुख्तार अंसारी 2005 से जेल में हैं और तीन बार विधानसभा चुनाव सलाखों के पीछे से जीते हैं।

लाल बहादुर शास्त्री के पोते सिद्धार्थ नाथ सिंह योगी कैबिनेट के हैं धनकुबेर, 22 करोड़ के मालिक


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग