
पूर्व विधायक की हत्या से नाराज पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुकी है योगी सरकार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में खाकी का असर खत्म होता जा रहा है। लखीमपुर खीरी में रविवार को जमीन विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बेटे को भी अधमरा कर दिया गया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार अपने आपको अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुकी है।
तीन बार के पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या पर योगी सरकार को घेरते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को ट्विट पर लिखा कि, लखीमपुर में पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मुन्ना की हत्या कर दी गयी है। उनके पुत्र को मार-मारकर अधमरा कर दिया गया। उप्र. में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार अपने आपको अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुकी है, ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता,जिस दिन हत्या उत्तर प्रदेश में न हो रही हो।
ओम प्रकाश राजभर ने अपने ट्विट में आगे लिखा कि, योगी आदित्यनाथ सदन में कानून व्यवस्था पर झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश की जनता को गुमराह करते है। उप्र में क़ानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि यहां दिनदहाड़े हथियारों से लैस अपराधी तीन वार विधायक रहे शख़्स की हत्या कर देते हैं, ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा क्या करेगी सरकार?
Published on:
06 Sept 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
