
लखनऊ में पवित्र गंगा मात्र 30 रुपये में जाने कहा हैं मौजूद
लखनऊ , पवित्र गंगाजल का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है I नित्य पूजापाठ, मांगलिक अनुष्ठानों एवं षोडश संस्कारों में गंगाजल की आवश्यकता होती हैI अत: पवित्र गंगाजल की उपादेयता, महत्ता एवं मांगलिक कार्यों में इसके सर्वाधिक उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए डाकघरों द्वारा पवित्र गंगाजल की बिक्री और वितरण आरम्भ किया गया है।
जागरूकता फैलाने का उद्देश्य
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ जीपीओ में 'भारतीय डाक की एक पहल : गंगाजल आपके द्वार' पर विशेष आवरण और विरूपण का विमोचन करते हुए कहीं। चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित उक्त विशेष आवरण को उत्तर प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों में भी जन जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया।
देखें यह साइड
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कारों में गंगा जल की महत्त्ता है। गंगा के उद्गम से प्राप्त गंगोत्री का पवित्र गंगाजल अब डाकघरों के माध्यम से लोगों की पहुँच में शामिल होगा। यह गंगाजल डाकघर काउन्टरों के अलावा भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in में ePostoffice.gov.in पर भी आर्डर देकर आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैI
मात्र 30 रुपये में गंगा
चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ आरएन यादव ने कहा कि गंगोत्री का गंगाजल 250 मिली के आकर्षक पैकिंग में मात्र 30 रूपये में डाकघरों में वितरण हेतु उपलब्ध हैI गंगाजल पर विशेष आवरण जारी होने से न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को भी लाभ होगा। इस अवसर पर जीपीओ में गंगाजल का विशेष काउंटर भी लगाया गया, जिस पर हाथों-हाथ 150 से ज्यादा गंगाजल बोतल की बिक्री हुई।
Published on:
30 Jul 2019 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
