
आखिर क्यों सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का? : प्रियंका गांधी
लखनऊ. Priyanka Gandhi BJP government fired questions कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को लेकर सरकार और राजनीतिक पार्टियों में काफी मतभेद है। विपक्ष का मानना है कि सरकार आंकड़े छुपा रही है। सरकार कह रही है कि वे सही आंकड़े दे रही है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहाकि, सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, केंद्र सरकार आंकड़ों को अपनी छवि बचाने के माध्यम की तरह क्यों प्रस्तुत करती है? सही आंकड़ें अधिकतम भारतीयों को इस वायरस के प्रभाव से बचा सकते हैं। आखिर क्यों सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का?
बेड का, वेंटिलेटर का संकट क्यों आया? :- एक दूसरे ट्विट में भाजपा सरकार पर सवाल दागते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि, कोविड की दूसरी लहर में अस्पताल में बेड का, वेंटिलेटर का संकट क्यों आया? संसदीय स्वास्थ्य समिति, सीरो सर्वे व विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद मोदी सरकार क्यों आँखें मूँदे रही? सितंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच ऑक्सीजन बेड 36 फीसद, आईसीयू बेड 46 फीसद और वेंटिलेटर बेड 28 फीसद क्यों घटे।
Published on:
07 Jun 2021 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
