21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का? : प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi BJP government fired questions - केंद्र सरकार आंकड़ों को अपनी छवि बचाने के माध्यम की तरह क्यों प्रस्तुत करती है? : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

less than 1 minute read
Google source verification
आखिर क्यों सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का? : प्रियंका गांधी

आखिर क्यों सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का? : प्रियंका गांधी

लखनऊ. Priyanka Gandhi BJP government fired questions कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को लेकर सरकार और राजनीतिक पार्टियों में काफी मतभेद है। विपक्ष का मानना है कि सरकार आंकड़े छुपा रही है। सरकार कह रही है कि वे सही आंकड़े दे रही है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहाकि, सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का?

योगी से अच्छा सीएम नहीं मिल सकता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, केंद्र सरकार आंकड़ों को अपनी छवि बचाने के माध्यम की तरह क्यों प्रस्तुत करती है? सही आंकड़ें अधिकतम भारतीयों को इस वायरस के प्रभाव से बचा सकते हैं। आखिर क्यों सरकार ने आंकड़ों को प्रोपेगंडा का माध्यम बनाया न कि प्रोटेक्शन का?

बेड का, वेंटिलेटर का संकट क्यों आया? :- एक दूसरे ट्विट में भाजपा सरकार पर सवाल दागते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि, कोविड की दूसरी लहर में अस्पताल में बेड का, वेंटिलेटर का संकट क्यों आया? संसदीय स्वास्थ्य समिति, सीरो सर्वे व विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद मोदी सरकार क्यों आँखें मूँदे रही? सितंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच ऑक्सीजन बेड 36 फीसद, आईसीयू बेड 46 फीसद और वेंटिलेटर बेड 28 फीसद क्यों घटे।