13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण पर प्रियंका गांधी का योगी सरकार से निवेदन, त्रासदी छुपाने नहीं संक्रमण रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए

यूपी सरकार न केवल आंकड़ों के साथ बल्कि लोगों के जीवन के साथ कर रही है खिलवाड़

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना संक्रमण पर प्रियंका गांधी का योगी सरकार से निवेदन, त्रासदी छुपाने नहीं संक्रमण रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए

कोरोना संक्रमण पर प्रियंका गांधी का योगी सरकार से निवेदन, त्रासदी छुपाने नहीं संक्रमण रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) को लेकर स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। यूपी जनता को खराब हालात को देखते हुए कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को अपने ट्विट के जरिए यूपी सरकार (Yogi Sarkar Request) से निवेदन किया कि, अपना समय, संसाधन और उर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है। महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए ठोस कदम (prevent Concrete steps) उठाइए, यही वक्त की पुकार है।

UP Quarantine Guidelines: यूपी आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, कोरोना टेस्ट जरूरी, बिना लक्षण वाले भी रहेंगे आइसोलेशन में

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को पार्टी नेताओं संग एक बैठक में कहाकि, यूपी सरकार न केवल आंकड़ों के साथ बल्कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। राज्य में स्थिति 'विस्फोटक' हो गई है। सरकार अमानवीय तरीके से व्यवहार कर रही है और अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के बजाय, वह श्मशान की क्षमता बढ़ा रही है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कोरोना से भयावह हालात हो गए हैं। यह विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह लोगों की लड़ाई लड़े और जो भी हो सके, उनकी मदद करे।