28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : लखनऊ से गाजीपुर का सफर सिर्फ 3.50 घंटे में और नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 16 नवम्बर से आम वाहनों के लिए खुल जाएगा। लखनऊ से गाजीपुर की दूरी 301 किमी है, पर यह सफर तय करने में 3.50 घंटे ही लगेंगे। साथ ही टोल टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा। वाह मजा आ गया। 16 नवम्बर को पीएम मोदी सुल्तानपुर में कूडेभार स्थित एयरस्ट्रिप पर दोपहर 2.30 बजे इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।

2 min read
Google source verification
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : लखनऊ से गाजीपुर का सफर सिर्फ 3.50 घंटे में और नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : लखनऊ से गाजीपुर का सफर सिर्फ 3.50 घंटे में और नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में कूडेभार स्थित एयरस्ट्रिप पर दोपहर 2.30 बजे लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस प्रस्तावित कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है। लखनऊ से गाजीपुर तक के सफर के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 16 नवंबर से जनता के लिए खुल जाएगा। लखनऊ से गाजीपुर तक के 301 किमी का सफर सिर्फ 3.50 घंटे में पूरा हो जाएगा। और एक खुशखबरी यह भी है कि इस सफर के लिए टोल टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा।

3.50 घंटे में लखनऊ से पहुंचेंगे गाजीपुर :- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ से गाजीपुर तक सफर 301 किमी का है। इस सफर को पूरा होने में करीब 3.50 घंटे ही लगेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सरकार को हर साल 202 करोड़ रुपए सालाना टोल टैक्स मिलेंगे। पर कुछ दिनों के लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। मतलब कुछ दिन यह सफर मुफ्त रहेगा।

शीघ्र तय हो जाएगी की टोल टैक्स् की दरें :- एक निजी कम्पनी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूलने का काम मिला है। जल्द ही टोल टैक्स की दरें तय हो जाएगी। संभावना है कि, दरें लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की दरों के आसपास ही रहेंगी।

टोल टैक्स में 25 फीसद मिलेगी छूट :- ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से फिलहाल रोजाना 15 से 20 हजार वाहन गुजरेंगे। यूपीडा की कोशिश है कि पूर्वी यूपी व बिहार से आने वाले लोग दिल्ली नोएडा जाने के लिए इस एक्सप्रेसवे के अलावा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे का भी इस्तेमाल करें। इससे इस एक्सप्रेस वे का अधिकतम उपयोग हो सकेगा। साथ ही टोल के जरिए यूपीडा की आमदनी भी बढ़ेगी। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

खुशखबर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

एक नजर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

शिलान्यास - 14 जुलाई 2018 को पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

कहां से कहां तक- NH 56 पर स्थित चांदसराय (लखनऊ) से NH-19 पर स्थित हैदरिया (गाजीपुर) तक।

लंबाई - 340.824 किलोमीटर, 6 लेन

लागत - 22,494,66 करोड़ रुपए

इन जिलों से गुजरेगा - लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, आजमगढ, मऊ, गाजीपुर

निर्माण- ई पी सी मोड (अभियांत्रिकी, क्रय व निर्माण) में निर्माण

पैकेज- आठ पैकेज में हो रहा काम

एयर स्ट्रिप - लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिये सुलतानपुर में एक्सप्रेस वे पर साढ़े तीन किमी की एयरस्ट्रिप

अन्य- परियोजना में 18 फ्लाईओवर, सात रेलवे ओवरब्रिज और सात लंबे पुल, 118 छोटे पुल, 13 इंटरचेंज टोल प्लाजा, 271 अंडरपास व 502 पुलिया बनाई जाएगी।