scriptप्लेटफॉर्म टिकट के लिए देने होंगे 30 रुपये, दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी व्यवस्था | Lucknow Railway Station Platform Ticket Cost 30 Rupees | Patrika News
लखनऊ

प्लेटफॉर्म टिकट के लिए देने होंगे 30 रुपये, दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी व्यवस्था

Lucknow Railway Station Platform Ticket Cost 30 Rupees- यात्रियों को राजधानी लखनऊ में प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के लिए 30 रुपये देने पड़ेंगे। यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी।

लखनऊSep 07, 2021 / 12:46 pm

Karishma Lalwani

Lucknow Railway Station Platform Ticket Cost 30 Rupees

Lucknow Railway Station Platform Ticket Cost 30 Rupees

लखनऊ. Lucknow Railway Station Platform Ticket Cost 30 Rupees. यात्रियों को राजधानी लखनऊ में प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के लिए 30 रुपये देने पड़ेंगे। यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ व कोरोना (Covid-19) को देखते हुए रेलवे लखनऊ मंडल ने यह फैसला लिया है। लखनऊ में पहले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये थी जिसे अब 20 रुपये से प्रति टिकट बढ़ा दिया गया है। यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2021 तक लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर लागू रहेगी। नए सीजन नए रेट लागू होंगे।
पांच पैसेंजर गाड़ियों को एमएसटी की सुविधा

महंगाई के बीच यात्रियों के एक सुविधा की राहत देते हुए रेलवे मंडल ने बड़ा कदम उठाया है। लखनऊ मंडल की ओर से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए चिह्नित पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी यानी सीजन टिकट जारी करने करने का निर्णय लिया गया है। तीन सितंबर से सीजन टिकट मिलना शुरू हो गया है। लखनऊ मंडल के रेल प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सीजन टिकट को चयनित की गई पांच ट्रेनों के लिए ही मान्य किया गया है।
यह पांच ट्रेनें मान्य

जारी की गयी पैसेंजर ट्रेनों की सूची में गाड़ी संख्या 04201/04202 पैसेंजर (वाराणसी-प्रतापगढ़-वाराणसी), गाड़ी संख्या 04203/04204 पैसेंजर ( फैजाबाद-लखनऊ-फैजाबाद), गाड़ी संख्या 04213/04214 मेमो (लखनऊ-कानपुर-कानपुर), गाड़ी संख्या 04263/04264 पैसेंजर (वाराणसी-सुल्तानपुर-वाराणसी), गाड़ी संख्या 04267/04268 पैसेंजर (वाराणसी- प्रतापगढ़-वाराणसी) ट्रेनों को शामिल किया गया है। जारी किए जाने वाले सीजन टिकट आरक्षित ट्रेनों में मान्य नहीं होंगे।

Home / Lucknow / प्लेटफॉर्म टिकट के लिए देने होंगे 30 रुपये, दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो