10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजभवन में होगी प्रदेश के पहले पंचतंत्र वन की स्थापना, बच्चों को मिलेगा इसका ज्ञान, जानें क्या होंगी खासियतें

राजभवन में पंचतंत्र वन की स्थापना की जाएगी। यह प्रदेश का पहला ऐसा वन होगा जहां पंचतंत्र की प्रेरक कहानियों को बच्चे सैर के दौरान जान सकेंगे।

1 minute read
Google source verification
राजभवन में होगी प्रदेश के पहले पंचतंत्र वन की स्थापना, बच्चों को मिलेगा इसका ज्ञान, जानें क्या होंगी खासियतें

राजभवन में होगी प्रदेश के पहले पंचतंत्र वन की स्थापना, बच्चों को मिलेगा इसका ज्ञान, जानें क्या होंगी खासियतें

लखनऊ. राजभवन में पंचतंत्र वन की स्थापना की जाएगी। यह प्रदेश का पहला ऐसा वन होगा जहां पंचतंत्र की प्रेरक कहानियों को बच्चे सैर के दौरान जान सकेंगे। इसे कुछ इस तरह बनाया जाएगा जहां लोग खासकर कि बच्चे को वन्यजीवों की कहानियां बताई जाएंगी। और तो और उन्हें वन्यजीव के 3डी मॉडल भी दिखाए जाएंगे। इसे लेकर विन विभाग जल्द ही काम शुरू करेगा।

ये होंगी खासियतें

पंचतंत्र तीन एकड़ में बनाया जाएगा और इसमें 8-10 कहानियों को दर्शाया जाएगा। इसे खासतौर से बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा जिससे कि मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को ज्ञान भी मिले। वन में कहानियों को दर्शाने के लिए छोटे-बड़े आकार के लगभग 800 वन्यजीवों, परिंदों, जलीय जंतु आदि के मॉडल लगाए जाएंगे। इस मामले में डीएफओ अवध डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा है कि राजभवन में पंचतंत्र वन स्थापना को लेकर प्रोजेक्ट की प्रस्तुति और तैयारी बैठक हो चुकी है। कार्यदायी संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम की देखरेख में यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। वन में वन्यजीवों के चित्रीकरण, कहानियों से संबंधित डिजाइन लेआउट प्लान का प्रजेंटेशन हो चुका है।

ऐसे मॉडल लगाए जाएंगे जो लोगों को दिखाई नहीं देते

वन में बच्चों के खेलने के लिए झुले लगाए जाएंगे। पंचतंत्र वन को भव्य आकार दिया जाएगा। इसमें विभिन्न आकार के शीशों की रेंज भी लगाई जाएगी ताकि बच्चे सैर के दौरान हंसते खेलते पंचतंत्र की कहानियों से रूबरू हों। इसके साथ ही ऐसे परिंदों और वन्यजीवों के कृत्रिम 3डी मॉडल लगाए जाने की योजना है, जो अमूमन लोगों को दिखाई नहीं पड़ते। प्रोजेक्ट को 2021 तक गर्मियों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: आयुर्वेद से कोरोना को मात देने की तैयारी, इलाज को मिलेगा वैज्ञानिक प्रमाण

ये भी पढ़ें:यूपी में बेहतर होगा निवेश का माहौल, सात नए इन्क्यूबेटर्स को मिलेगी मंजूरी