
akhilesh yadav
लखनऊ. Saharanpur case सहारनपुर में मतदाता फर्जी पहचान पत्र बनाने की सूचना के बाद सरकार के साथ-साथ राजनीतिक दल भी सतर्क हो गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक होने की सूचना पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। ये चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं बल्कि गरिमा का भी सवाल है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्विट के जरिए फर्जी मतदाता पहचान पत्र पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि, उप्र चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी’ करके नक़ली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की ख़बर बेहद गंभीर है। ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। ये चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं बल्कि गरिमा का भी सवाल है।
सहारनपुर केस :- सहारनपुर में मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्रीय चुनाव आयोग के दो संविदा कर्मचारियों ने ही आयोग के अधिकारियों के लॉगिन और पासवर्ड सहारनपुर के विपुल सैनी और अन्य के साथ शेयर किए थे। इस मामले में मुख्य सरगना सहित चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यूपी सरकार ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है। इस बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। सभी के डेटा सुरक्षित हैं।
Published on:
14 Aug 2021 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
